HIMACHAL PARDESHHIMACHAL PRADESHNATIONALPOLITICS

नशे से बचने के लिए समाज को एकजुट होने की आवश्यकता – शिक्षा मंत्री

हिमाचल डेस्क ( न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ): शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिये एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुका है, जिसके गंभीर परिणाम सामने आने लगे है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर विषय है, जिसके सम्पूर्ण उन्मूलन हेतू उन्होंने समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है।
यह विचार शिक्षा मंत्री ने आज जुब्बल पुलिस द्वारा आयोजित “अंतर विभागीय सब डिवीज़न जुब्बल नशा जागरूकता कैंप एवं वॉलीबॉल / बेडमिंटन आयोजन 2024” के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग द्वारा “नशा छोड़ो खेल खेलो “मुहिम के अंतर्गत इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने और अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही पुलिस के जवानों को भी तनाव से राहत दिलाने में भी यह प्रतियोगिता कारगर सिद्ध होगी।

साथ ही पुलिस विभाग को साधुवाद देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होना आवश्यक है, जिससे युवाओं और समाज में एक सकारात्मक सन्देश जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने नशे के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई भी सहिष्णुता न अपनाने का निर्णय लिया है और वह पुलिस विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर इस मुहिम में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जुब्बल पुलिस द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पुलिस विभाग द्वारा नशा निवारण हेतू जागरूकता कैम्प और बॉलीवाल खेल कूद प्रतियोगिता में सब डिवीज़न रोहड़ू की 8 टीमों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त स्थानीय नवयुवक मण्डलों की 4 टीमों ने वॉलीबाल तथा महिला मण्डलों की टीमों ने रस्साकस्सी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

इस पर विशेष बल देते हुए उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई राजनैतिक हस्तक्षेप नहीं किया जायेगा। इससे पूर्व उन्होंने विश्राम गृह जुब्बल में लोगों की समस्याओं को सुना और निदान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी, एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान, बीडीओ जुब्बल नायब तहसीलदार जुब्बल विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात, शिक्षा मंत्री नकराड़ी पहुंचे जहाँ पर उन्होंने 33 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन को जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन नकराड़ी में जल्द से जल्द छत के लिये भी बजट का प्रावधान किया जायेगा, जिससे की भवन की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

नकराड़ी गाँव में हुए एक समारोह में शिक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल का इस क्षेत्र से एक गहरा और भावनात्मक सम्बन्ध रहा है जो कि आज भी उसी तरह विद्यमान है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का घनत्व सबसे अधिक है और पिछले लगभग डेढ़ वर्षों के कार्यकाल में इस क्षेत्र की 93 सड़के पास हो चुकी है और इस वर्ष के अंत तक यह संख्या 100 पहुंचे इस दिशा में भरसक प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजना को मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। 38 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली इस परियोजना से 28 पंचायते लाभान्वित होंगी और गर्मियों के दिनों में होने वाली पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार प्रदेश भर में समग्र और समावेशी विकास कार्य कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्षों में लगभग हज़ारों शिक्षको के पदों को सीधी भर्ती और अन्य माध्यमों से भरा गया है, जिससे कि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आये।
अपने प्रवास के अंतिम चरण में शिक्षा मंत्री शुराचली क्षेत्र की मांदल पंचायत के जखोड़ गाँव पहुंचे जहाँ पर उन्होंने 10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी एवं शुराचली उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की।विजेता टीम को भी बधाई दी।इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने सर्वप्रथम वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में भाग लेने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और अच्छे प्रदर्शन के लिये शुभकामनायें दी अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि शुराचली क्षेत्र से उनका विशेष सम्बन्ध है और यहाँ के विकास के लिये वे प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में शुराचली क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य पूरी गति से चलाये जा रहे है और इस क्षेत्र की लगभग पूरी सड़के पक्की हो चुकी है और आगे भी इसी प्रकार विकास कार्य चलते रहेंगे।
खेलों के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा की ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे युवा नशे और अन्य व्यसनो से दूर रहे और खेलों से जुड़े जिससे एक बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके। उन्होंने स्थानीय क्लब को 51000 रूपये देने की भी घोषणा भी की।
इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा,प्रधान बलबीर शर्मा, कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!