BEPARDABREAKINGNATIONALPOLITICS

लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल गैंग का नया मास्टरमाइंड: सिद्दीकी मर्डर की साजिश रची; कनाडा से दे रहा किलिंग ऑर्डर , सलमान के घर फायरिंग

नेशनल डेस्क ( न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ) : अब तक पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे अनमोल बिश्नोई ने लॉरेंस गैंग की कमान पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली है। मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर फायरिंग और हाल ही में महाराष्ट्र के NCP नेता और सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की मर्डर इन्वेस्टिगेशन तो यही इशारा कर रही है। अनमोल बिश्नोई लॉरेंस का सगा छोटा भाई है। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि उसी के इशारे पर टारगेट आइडेंटिफाई कर धमकी भरे कॉल किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, लॉरेंस गैंग में नए गुर्गों की भर्ती से लेकर हर बड़ी वारदात की प्लानिंग तक को अनमोल खुद ही अंजाम दे रहा है। वह सभी शूटर्स के साथ मोबाइल ऐप के जरिए सीधे संपर्क में रहता है।

अनमोल बिश्नोई लॉरेंस का सगा छोटा भाई है। वो ऐप के जरिए सभी शूटर के टच में रहता है।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों शूटर गुरमैल सिंह, धर्मेंद्र कश्यप और शिवकुमार अनमोल बिश्नोई के साथ स्नैपचैट के जरिए लगातार संपर्क में थे।पुलिस ने अब तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास मिले मोबाइल से ही ये खुलासा हुआ है कि अनमोल लगातार इन सबके संपर्क में था।इससे पहले सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से भी ये खुलासा हुआ था कि वो सभी अनमोल बिश्नोई के साथ स्नैपचैट के जरिए बात कर रहे थे। अनमोल ही उन्हें ऑर्डर दे रहा था। यहीं वजह है कि NIA ने पहले से मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शुमार अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

NIA ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।

NIA इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग को अंजाम देने से पहले लॉरेंस बिश्नोई अपने छोटे भाई अनमोल बिश्नोई और भांजे सचिन थापन को सुरक्षित करना चाहता था।यही वजह है कि उसने उन दोनों को ही फर्जी पासपोर्ट से देश से बाहर भगा दिया। इसके बाद 29 मई 2022 को मूसेवाला की हत्या की गई।लॉरेंस ने पूरी प्लानिंग के तहत अनमोल और सचिन थापन को विदेश भिजवाया। दोनों पहले नेपाल गए और वहां से विदेश चले गए। सचिन थापन को बाद में अजरबैजान में वहां की पुलिस ने पकड़ लिया था। वहीं अनमोल दुबई से केन्या होते हुए अमेरिका पहुंच गया। अनमोल के अमेरिका पहुंचने से पहले सितंबर-2022 में MEA (विदेश मंत्रालय) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि मूसेवाला के मर्डर से पहले फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागे अनमोल को केन्या में डिटेन किया गया था।इसके 6 महीने बाद ही अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित एक शादी समारोह में पंजाब के दो नामी सिंगर शैरी मान और करण औजला के कार्यक्रम के जो वीडियो सामने आए, उनमें अनमोल बिश्नोई उनके साथ डांस करता दिख रहा था।इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची को मीडिया के सामने आकर दोबारा कहना पड़ा कि उन्होंने भी अनमोल के नए वीडियो देखे हैं। सितंबर-2022 में उनका स्टेटमेंट उस समय की स्थितियों को लेकर था। उस समय उसे डिटेन किया गया था। लेकिन बाद में क्या हुआ? अनमोल हिरासत में है या नहीं? इसे चेक कराया जाएगा।फिलहाल बताया जा रहा है कि अनमोल कनाडा में है और उस पर भारत के अलग-अलग राज्यों में आतंकी धाराओं सहित 18 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है।

Salman Khan Net Worth: Bollywood's 'Dabangg' with a staggering net worth of Rs 2900 crores | - Times of India

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पकड़े गए हमलावरों के मोबाइल से मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुलिस ने फोरेंसिक जांच कराई थी। मुंबई पुलिस ने सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से अनमोल के ऑडियो सैंपल लिए और आरोपियों के मोबाइल में मिले ऑडियो को फोरेंसिक लैब भेजा था। यह सैंपल मैच हो गए और साफ हो गया कि उन्हें अनमोल ही निर्देश दे रहा था।उल्लेखनीय है कि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को सुबह पांच बजे दो हमलावरों ने फायरिंग की थी। घटना के दो दिन बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को पकड़ा था। बाद में पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों पर मकोका की धाराएं लगाई गई थीं।इस मामले में गिरफ्तार हुए एक आरोपी अनुज थापन ने बाद में कस्टडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनुज ने इस मामले में फायरिंग करने वालों को हथियार मुहैया करवाए थे। आरोपी अनुज थापन के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई।

Baba Siddique murder: Lawrence Bishnoi gang member provided weapons to Baba Siddique's killers - India Today

हाल ही में 11 अक्टूबर की रात में बाबा सिद्दीकी की मुंबई में उनके MLA बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकलते टाइम गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी।इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ। इसमें शुभ्भु (शुभम) लोनकर नाम के शख्स ने दावा किया कि इस हत्याकांड के पीछे की वजह कस्टडी में हुई अनुज थापन की मौत और बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से करीबी है।23 साल का अनुज थापन 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल था। उसने दो शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाए थे।अनुज को दो अन्य आरोपियों के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिन बाद ही उसने हवालात के टॉयलेट में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।अनुज की मौत के बाद उसके घरवालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस कस्टडी में हुई इस मौत के बाद अनुज के गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने मुंबई पुलिस के दबाव में होने की बात कही थी। अनुज की मां ने ये भी आरोप लगाया था कि पुलिस हिरासत में उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!