BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

DGP Punjab in Action : लुधियाना के बाद अब जालंधर में की औचक चैकिंग : थाना रामामंडी में किया निरीक्षण, पुलिस डीलिंग के बारे में समझा

जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब के DGP गौरव यादव द्वारा राज्यभर में औचक निरीक्षणों का सिलसिला जारी है l आज सुबह DGP गौरव यादव ने जालंधर के थाना रामामंडी में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों से बातचीत की और उनसे थाने के अंदर चल रहे केसों की जानकारियां प्राप्त की। DGP गौरव यादव ने थाने में मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि किसी प्रकार की कोई भी कोताही कार्रवाई में नहीं बरतनी है।बता दें कि आज सुबह जब डीजीपी गौरव यादव के जालंधर पहुंचने की सूचना मिली तो पूरे जिले में पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए। जब डीजीपी गौरव यादव कड़ी सुरक्षा के बीच थाने पहुंचे तो वहां पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, डीसीपी आदित्य, एसीपी निर्मल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी द्वारा थाने में करीब आधा घंटा बिताया गया। जहां उन्होंने पुलिस द्वारा डील किए जा रहे लोगों से भी बातचीत की गई।

इससे पहले लुधियाना में डीजीपी ने किया था निरीक्षण

DGP गौरव यादव ने जालंधर से पहले लुधियाना में निरीक्षण किया था। जहां उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनसे फीडबैक लिया था और भविष्य में क्राइम पर काबू पाने की बात कही थी। DGP गौरव यादव ने था कहा कि पंजाब में जल्द ही 10 हजार पुलिस की नयी भर्तियां होने जा रही हैं। एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि आज लुधियाना में 14 नई पीसीआर गाड़ियां रवाना की गई है और आने वाले समय में पंजाब के विभिन्न जिलों में गाड़ियां दी जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!