जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने लुधियाना के वर्धमान ग्रुप के मालिक एसपी ओसवाल से शातिर ठगों द्वारा 7 करोड की ठगी मामले को सुलझाने व आरोपियों को काबू करने में सफलता प्राप्त करने वाले लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और साइबर सेल के इंचार्ज जातिंदर सिंह समेत 7 पुलिस कर्मियों को डीजीपी डेस्क से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा भी लुधियाना पुलिस की पीठ थपथपाई है। अभी तक पुलिस दोषियों से 5.25 करोड की रिकवरी के अलावा 3 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 6 एटीएम बरामद कर चुकी है। सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों CP कुलदीप चाहल के इलावा एएसआई राज कुमार, परमजीत सिंह, राजेश कुमार, रोहित और सिमरनदीप सिंह का नाम भी शामिल है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि लुधियाना पुलिस ने आसाम के गुहाटी जाकर वहां की पुलिस के सहयोग से आरोपी अतनु चौधरी व आनंद चौधरी को काबू किया। इस मामले में उन्हें बैंक कर्मचारियों की भी मिलीभगत होने का पूरा संदेह है। इस बडी ठगी में आसाम के बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं जिसकी जांच की जा रही है।पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि आरोपियों के बैंक अकाउंट नंबर की जांच के बाद ही पता चला कि एक अकाउंट अतनु चौधरी व दूसरा अकाऊंट आनंद चौधरी के नाम पर है, जिसके बाद ही पुलिस दोषियों तक पहुंची।पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि निम्मी भट्टाचारियां निवासी गुहाटी, अलोक रंगी निवासी पश्चिम बंगाल, गुलाम मनतोजा निवासी पश्चिम बंगाल, संजय सुत्राधार निवासी आसाम, रिंटू निवासी आसाम, रूमी कलिता निवासी आसाम और जाकिर निवासी आसामन के खिलाफ भी केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें छापामारी कर रही है। जल्द ही सभी दोषी पुलिस गिरफ्त में होंगे।पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि दोषियों के कब्जे से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं जिसमें वर्धमान ग्रुप के मालिक के अलावा 10 अन्य बडे़ कारोबारी भी उनके निशाने पर थे, जिनसे ठगी करने के लिए दोषियों ने प्लानिंग तैयार कर रखा था। इसके अलावा दस दिन पहले लुधियाना के अन्य कारोबारी रजनीश आहूजा से भी 1 करोड की ठगी हुई थी, जो इन्हीं दोषियों ने की थी।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024