BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

आप में नहीं सही सबकुछ : कैबिनेट मंत्री भगत के स्वागत में नहीं पहुंचे पूर्व मंत्री बलकार सिंह ; पत्रकारों ने किया सवाल तो MLA रमन ने भगत को प्रेसवार्ता छोड़ने को कहा

जालंधर (योगेश सूरी) : CM मान के मंत्रीमंडल में हुए फेरबदल के बाद आप में सबकुछ सही नहीं दिखाई दे रहा lजालंधर वेस्ट हलके से उपचुनाव में विधायक की कुर्सी पर काबिज हुए मोहिंदर भगत को मान सरकार में मंत्री पद मिलने के बाद उनका जालंधर पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत हुआ पर उनके स्वागत के दौरान पूर्व मंत्री और करतारपुर हलके से आप विधायक बलकार सिंह नहीं आए। बता दें कि चौथी बार हुए मंत्री मंडल के बदलाव के बाद विधायक बलकार सिंह को लोकल बॉडी मंत्री के पद से उतार दिया गया और उन्हें अन्य भी कोई मंत्रालय नहीं दिया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि वह पार्टी से कहीं ना कहीं नाराज चल रहे हैं। इसका अंदेशा तब ज्यादा हुआ जब स्वागत के दौरान मीडिया ने मोहिंदर भगत से पूछा कि शहर के तकरीबन सभी वरिष्ठ नेता यहां पर आए हैं, मगर विधायक बलकार सिंह नहीं नजर आ रहे। इस पर मोहिंदर भगत ने चुप्पी साध ली और भगत के साथ में बैठे विधायक रमन अरोड़ा ने उन्हें तुरंत प्रेसवार्ता से चलने के लिए कह दिया। वीडियो में विधायक अरोड़ा भगत को चलने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक अन्य पत्रकार ने दूसरा सवार पूछा तो उक्त जवाब में भगत ने कहा- बलकार सिंह हमारे आदरणीय है। पार्टी ने अगर कोई फैसला लिया है तो इसके पीछे कोई वजह होगी। भगत बोले- जो भी पहले मंत्री थे, उन्होंने भी शहर को बेहतर बनाने की कोशिश की। कॉर्पोरेशन न होने के कारण भी दिक्कतें आ रही थी। भगत ने आगे कहा कि जो व्यक्ति काम नहीं करेगा, सरकार उसे बर्दाश्त नहीं करेगी । काम तो करना ही पड़ेगा। जब पत्रकार ने कहा कि आपको लगता है कि बलकार सिंह की इसी कारण छुट्टी हुई है, तो इस पर भगत ने जवाब दिया कि बलकार जी हमारे आदरणीय हैं। ये तो सीएम का फैसला था, हम इस पर कमेंट नहीं कर सकते। पंजाब सरकार द्वारा नए कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के जालंधर वेस्ट हलके से विधायक मोहिंदर भगत मंगलवार को शाम करीब पौने 6 बजे जालंधर पहुंचे थे। जहां उनके समर्थकों ने गर्म जोशी से स्वागत किया था। इस दौरान जालंधर जिला प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें सम्मानित किया था। स्वागत के बाद उन्होंने आखिरी में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा, पूर्व एमएलए और आप नेता पवन कुमार टीनू सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थी। सबसे पहले मोहिंदर भगत ने पूर्व मंत्री पिता चुन्नी लाल भगत को आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!