कुख्यात आतंकी पन्नू ने किया राहुल गांधी के विवादित बयान का समर्थन : भाजपा समर्थकों और सांसदों को दी चेतावनी; बोला- 1990 का दशक याद रखना
जालंधर (योगेश सूरी) : सिक्खों को लेकर विदेश में राहुल गांधी द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद भारत में बवाल मच गया है । दिल्ली में भाजपा नेताओं की तरफ से इसका विरोध शुरू हो चुका है और आज प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। इस सबके बीच कुख्यात आतंकी व सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो संदेश भेज, राहुल गांधी की स्टेटमेंट को समर्थन दिया है।
आतंकी पन्नू ने भेजी गई ऑडियो में कहा- प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक व बीजेपी के लिए संदेश है। राहुल गांधी की स्टेटमेंट, भाजपा के राज में सिखों को खतरा, का विरोध कर रहा है वे खालिस्तान का दुश्मन है। राहुल गांधी की स्टेटमेंट पंजाब की आजादी के रेफरेंडम (जनमत) व ग्लोबल खालिस्तान रेफरेंडम का संदेशा है।बीजेपी और आरएसएस हमेशा से ही सिखों व पंजाब की दुश्मन रही है। सिख फॉर जस्टिस की तरफ से बीजेपी सपोर्टर व सांसदों को चेतावनी है, जो भी राहुल गांधी की स्टेटमेंट का विरोध करेगा, वे खालिस्तान का दुश्मन है। SFJ इसके लिए तुम्हें दोषी मानेगा।
1990 के दशक को याद रखना। राहुल गांधी के बयान का खालिस्तान समर्थक लगातार समर्थन कर रहे हैं। बीते दिनों खालिस्तान समर्थक व पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने भी राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा की सरकार के आने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव भी नहीं करवाए गए। भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में पन्नू के संगठन SFJ को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत प्रतिबंधित कर दिया था। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि SFJ सिखों के लिए जनमत संग्रह की आड़ में पंजाब में अलगाववाद और चरमपंथी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।पन्नू पर 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया था। 2020 में सरकार ने एसएफजे से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया था।