ब्राह्मण महापंचायत आयोजित : राज्य भर से पहुंचे ब्राह्मण प्रतिनिधि; 21 सदस्यीय कोर कमेटी गठित, पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधिमंडल : अमित भार्गव
जालंधर (हितेश सूरी) : ब्राह्मण महापंचायत पंजाब की एक विशाल बैठक लुधियाना मे संजय शर्मा के कार्यलय में अमित भार्गव की अध्यक्षता मे हुई l जिसमें योगेश प्रभाकर अजय पाठक(फगवाडा) , अमित भार्गव(जालंधर) , पूनम शर्मा(जीरकपुर), नीरज रतन, अनिल दत्त शर्मा (लुधियाना), सुभाष शर्मा (खन्ना), राजेंद्र कालिया(मंडी गोबिंदगढ़) अजय शर्मा (बठिंडा), आशीष शर्मा(लुधियाना), पवन भारद्वाज(पटियाला), नीतू शारदा, राजीव शर्मा, राज शर्मा, मुकेश शर्मा, दिवाकर शर्मा, अजय गुमान, सुभाष शर्मा, सुभाष शर्मा कर्ण, अश्विनी संजय वर्मा, नीटू शारदा (जालंधर) नीरज, पवन भारद्वाज, संजय मुकेश(खन्ना) सहित भारी गिनती में पंजाब भर से ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए l बैठक में ब्राह्मण महापंचायत के सभी प्रतिभागियों ने एकमत से कोर कमेटी ब्राह्मण महापंचायत पंजाब कमेटी का गठन किया l पंचायत की कोर कमेटी में पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों से 21 सदस्य मनोनीत किए गए और पंच सूत्री कार्यक्रम पारित किया गया l जिनमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया l
1. ब्राह्मण कल्याण बोर्ड सनातन बोर्ड
2. मंदिर में पंडितों के लिए एक निर्धारित वेतन हो
3. 1980 से 1992 तक पंजाब में अंतकाबाद के दौरन मारे गए ब्राह्मण समाज के परिवार को आर्थिक सहायता सरकार के द्वार दी जाए
4. ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए छत्रवृत्ति कोटा
5. पंजाब के हर हर जिले में स्कूल के अंदर सरकार द्वार गुरुकुल खोलें एवीएन सरकार से मंदिर मुक्त कराना
एक अन्य प्रस्ताव में निर्णय लिया गया की उपरोक्त पांच सूत्री मांगपत्र को लेकर हर जिले के ब्राह्मण सभा के अध्यक्षो से मुलाकात करके अपने ब्राह्मण महापंचायत में जोड़ा जाएगा ताकि इन पंच सूत्री मांग पत्र को हर जिले में ले जाकर ब्राह्मणों के उत्थान के लिए एक समिति बनाई जाए जो सरकार से एक मांग करें और सरकार यह पांच सूत्री जलद से जल्दी पूरी कराई जाए l ब्राह्मण महापंचायत की अगली बैठक फगवाडा में अयोजित होगी उसके बाद हर जिले में ब्राह्मण महापंचायत की छोटी-छोटी पंचायत रखी जाएगी जिसमें ब्राह्मण समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा और पंच सूत्री मांगों को ब्रह्मण समाज के समक्ष रखा जाएगा l उसके लिए एक मांग पत्र समाज के प्रमुख लोगों को साथ लेकर सरकार को दिया जाएगा l