AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGUJRATGURDASPURHARYANAHIMACHAL PRADESHHOSHIARPURJALANDHARJAMMU/KASHMIRKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARMUMBAINATIONALNAWANSHAHRNEW DELHIPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABRAJASTHANROPARSANGRURTARN TARANUTTAR PRADESHUTTARAKHAND

U/A सर्टिफिकेट के साथ कंगना रानौत की इमरजेंसी होगी रिलीज़ : 3 कट लगे, 10 बदलाव भी होंगे

जालंधर (योगेश सूरी) : भाजपा सांसद व फिल्म अदाकारा कंगना रनोट की विवादित फिल्म Emergency शीघ्र ही रिलिज होने जा रही है l हलांकि फिल्म पर सेंसर बोर्ड की थोड़ी कैंची अवश्य चली है। कंगना की इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म कुछ कटों और बदलावों के बाद रिलीज की जाएगी। सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने का रास्ता साफ होने के बाद ये फिल्म की रिलीज अब कुछ हफ्तों में हो सकती है। फिल्म से 3 सीन डिलीट करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही 10 बदलाव भी फिल्म में करने होंगे। लेकिन, U/A सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।फिल्म की तरफ से सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद अभी तक ना ही कंगना रनोट और ना ही सिख संगठनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है।इमरजेंसी में दिखाए गए विवादित बयानों पर सेंसर बोर्ड ने फैक्ट्स दिखाने को कहा है। इस फिल्म में पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी और विंस्टन चर्चिल की भारतीयों को खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाले बयानों के सोर्स पेश करने होंगे।

सेंसर बोर्ड की ओर से पत्र लिखकर मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी है। इनमें अधिकतर दृश्य वे हैं, जिन पर सिख संगठनों की तरफ से ऐतराज जताया गया है।सेंसर बोर्ड ने एक सीन को बदलने का सुझाव दिया गया है। बोर्ड ने इस सीन को बदलने या डिलीट करने की मांग की है। इस सीन में पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेश शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इसमें बच्चों व महिलाओं पर हुआ हमला दिखाया गया है।U/A सर्टिफिकेट का अर्थ है ‘अप्रतिबंधित के साथ सावधानी’। ऐसी फिल्मों को 12 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए माता-पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ये फिल्में परिवार के साथ देखी जा सकती हैं, लेकिन बच्चों को बड़ों के मार्गदर्शन की इसमें जरूरत पड़ती है।फिल्म को सर्टिफिकेट देने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। जिसकी अगली तारीख 18 सितंबर है। बीती सुनवाई 4 सितंबर को हुई थी। जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक फिल्म को लेकर ऑब्जेक्शन क्लियर करने और सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए थे।कंगना रनोट ने कुछ दिन पहले ही अपना अगला प्रोजेक्ट भारत भाग्य विधाता को अनाउंस किया था। कंगना ने ट्वीट कर दी जानकारी दी थी कि परदे पर रियल-लाइफ हीरोइज्म का मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं।कंगना ने कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें पंजाब में 1980 के दशक में आतंकवाद के दौर को भी दिखाया गया है।

सिख संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में सिखों को आतंकी दिखाने का प्रयास किया गया।इसमें एक कैरेक्टर को जरनैल सिंह भिंडरांवाला भी बनाया गया है। जिसे कट्‌टरपंथी सिख संत के तौर पर देखते हैं। सिख संगठनों का मानना है कि फिल्म में ब्लू स्टार ऑपरेशन को लेकर भी फिल्माया गया है, जो जरनैल सिंह भिंडरांवाला को खत्म करने के लिए ही चलाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!