पंजाब में बेलगाम हो रहे निहंग : अब छत के रास्ते घर में घुसकर तलवार से काटा युवक, मौके से फरार निहंग की तालाश में जुटी पुलिस
जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब में बेलगाम हो रहे निहंगों द्वारा आए दिन निर्दोष निहत्थे लोगों को तलवारों से काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा l निहंगों को असलहें के अंधाधुंध बांटे लाईसैंस अब तक कई निर्दोषों के काल का कारण बने है l पिछले माह जीरा में एक निहंग द्वारा घोड़ों की सेवा को लेकर न केवल घोड़े पर तलवार से वार कर दिया था बल्कि अपने ही एक साथी निहंग का हाथ भी तलवार से काट कर शरीर से अलग कर दिया गया था l कुछ दिन पूर्व भी अमृतसर में रक्खड पुणिआ के सम्बंध में निकाले जा रहे एक नगर कीर्तन में निहंग के हथियार से चली एक गोली से एक अन्य निहंग सिंह की मौत हो गई थी l
अब अमृतसर में ही एक निहंग द्वारा तलवारों से काट कर एक युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान मलकीत सिंह के रूप में हुई है। वह वेरका ब्लॉक के गांव जहांगीर का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद निहंग सुखदेव सिंह ने घर में घुसकर युवक पर तलवार से हमला कर दिया।जिसमें मलकीत की मौत हो गई। मलकीत सिंह परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के वक्त वह घर में अकेला था।मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक, निहंग की उस युवक के साथ पुरानी रंजिश थी, पहले भी वो उसे जान से मारने की धमकी दे चुका था, जब निहंग सिंह ने देखा कि युवक घर पर अकेला है तो वो छत के रास्ते घर में घुसा और तलवार से काट कर युवक की हत्या कर दी।गांव वालों ने बताया कि मृतक के घर के पास ही निहंग सिंह रहता है और रात को किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। घटना बुधवार देर रात की है। परिवार के सदस्य शहर से बाहर गए हुए थे। गुरुवार सुबह जब उसके माता-पिता घर आए तो उन्होंने मलकीत सिंह का खून से लथपथ शव घर में पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है l