फिल्म Emergency के पक्ष में एक इंटरव्यू Live करने के बाद न्यूज़ लिंकर्स चैनल के फोन पर कंगना रानौत को मिली धमकी : कहा- कंगना का हाल भी इंदिरा जैसा करेंगें, कंगना के कार्यलय को भेजी आडियो रिकार्डिंग
जालंधर (योगेश सूरी) : फिल्म इमरजेंसी के पक्ष में गुरसिमरन सिंह मंड का एक वीडीयों न्यूज़ लिंकर्स के फेसबुक पेज पर चलाने के बाद आज न्यूज़ लिंकर्स कार्यलय के फोन पर एक धमकीपूर्ण फोन प्राप्त हुआ है lचैनल के संपादक योगेश सूरी ने बताया की आज दोपहर लगभग 1:03 बजे चैनल के अधिकारीक नम्बर पर एक फोन आया जिसमें दूसरी तरफ से बोलने वाले ने अपना नाम भाई अमरजीत सिंह बताया व कहा की उसे गुरसिमरनजीत सिंह मंड का नम्बर चाहिए l जब श्री सूरी ने मंड का नम्बर न होने की बात कही तो दूसरी तरफ से बोलने वाले व्यक्ति ने कंगना रानौत व ईमरजैंसी फिल्म के विरुद्ध बोलना शुरु कर दिया l उसने कहा की कंगना रानौत का हाल भी सिंहों ने इंदिरा गांधी जैसा करना है क्योंकि यह सिक्खों के खिलाफ बहुत बोलती है l श्री सूरी ने कहा की हमारा चैनल कंगना रानौत के पक्ष में बोलने वाले हर व्यक्ति का इंटरव्यू चलाएगा यदि कोई दूसरा व्यक्ति अपना पक्ष रखना चाहे तो हम उसे भी प्रकाशित कर देंगे l इस पर धमकी देने लगा की मुझे पता है मेरी रिकार्डिंग की जा रही है पर कोई माई का लाल हमारा कुछ बिगाड नहीं सकता जो सिक्खों के खिलाफ बोलेगा उसका यही हाल करेंगे क्योंकि कंगना रानौत सिक्खों के खिलाफ है l उक्त व्यक्ति अपने आप को पहले उत्तराखंड और फिर पटियाला से बता रहा था l इस दौरान उक्त व्यक्ती ने न्यूज़ लिंकर्स चैनल को सिख विरोधी चैनल बताया है। बहरहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए न्यूज़ लिंकर्स द्वारा उक्त व्यक्ति का नम्बर व फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भाजपा सांसद व बालीबुड अदाकारा के कार्यलय को भेज दी गई है l