जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब में कथित पादरियों द्वारा प्रेयर के नाम पर अंधभक्तो के शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे l
पढ़े यह भी खबर :- प्रेयर के नाम पर पास्टर द्वारा अपनी ही भांजी से रेप https://www.facebook.com/share/p/sUwYQP18oP7KAS53/?mibextid=oFDknk
पिछले माह जीरा के एक पादरी द्वारा प्रेयर के नाम पर अपनी ही भांजी से रेप का मामले की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी की अब गुरदासपुर में एक पादरी ने प्रेयर (बंदगी) के नाम पर सैमुअल मसीह नाम के एक व्यक्ति के शरीर से शैतान को भगाने के लिए उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक 3 बच्चों का पिता था।
जानकारी के अनुसार, सैमुअल मसीह को दौरे पड़ते थे, जिसके चलते उसके घर पर एक पादरी को बुलाया गया था। उसने कहा कि उसके अंदर शैतान घुस गया है। इसके बाद पादरी ने अपने साथियों के साथ व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।शनिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस ने कब्र खोदकर मृतक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है lमृतक व्यक्ति सैमुअल मसीह की मां राखल और पत्नी सुनीता ने बताया कि सैमुअल मसीह को दौरे आते थे।
दुआ करवाने के लिए घर में एक पादरी को बुलाया था। पादरी अपने कुछ साथियों सहित उनके घर पर आया और उनके पति के लिए दुआ करने लगा। पादरी ने कहा कि सैमुअल में शैतान घुस गया है। शैतान को भगाने के लिए उन्होंने सैमुअल को नीचे गिरा दिया और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।गरीब परिवार होने के कारण मृतक के परिवार ने मृतक के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया।
आज 2 दिन बाद जब परिजनों ने उनसे कहा कि पादरी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। जिस पर पुलिस को शिकायत दी गई। आज पुलिस कब्रिस्तान पहुंची और शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ड्यूटी मजिस्ट्रेट इंद्रजीत कौर और डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सिंहपुर में एक पादरी और उसके साथियों ने भूत-प्रेत भगाने के लिए अंधविश्वास के नाम पर सैमुअल मसीह नामक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की और उसकी हत्या कर दी। शिकायत मिलने पर व्यक्ति के शव को दोबारा कब्रिस्तान से बाहर निकाला जा रहा है और पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि पादरी समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।