जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब के नाभा में पुडा के एस्टेट आफिसर के आदेशों पर हीरा एन्कलेव में गत दिवस प्राचीन मन्दिर ध्वस्त करने की घटना की शिव सेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप के पंजाब प्रमुख हरीश सिंगला ने कड़े शब्दों में निंदा की है l श्री सिंगला आज शिव सैनिकों के साथ स्थिति का जायजा लेने नाभा पहुंचे l उन्होंने कहा की प्राचीन मन्दिर ध्वस्त होनें से हिन्दूओं की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है l उन्होंने कहा मन्दिरों पर ऐसी कार्रवाई निंदनीय है व हिन्दू समाज ने मामले की गम्भीरता से जांच की मांग करता है ।
श्री सिंगला ने समूह हिन्दू समाज के साथ DSP नाभा से मिलकर लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई और सोमवार तक पुडा के एस्टेट आफिसर के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार करने की मांग की है l उन्होंने चेतावनी दी की यदि कार्रवाई न की गई तो हिन्दू समाज प्रदर्शन करने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार व प्रशासन की होगी l इस अवसर पर हिन्दू एकता मंच के नाभा प्रमुख प्रवीण मित्तल गोगी सहित भारी गिनती में हिन्दू नेता उपस्थित थे । इसी बीच नाभा शैलर एसोसिएशन के प्रधान सतीश गर्ग सत्ती व नाभा उत्सव कमेटी के प्रधान कृष्ण मंगला कुक्की ने भी मन्दिर ध्वस्त करने की निंदा की है l