BREAKINGCHANDIGARHDOABAJALANDHARMAJHAMALWANATIONALPUNJAB

‘द ग्रेट खली’ के प्रशसंक ने अपनी जमीन बेचकर 4 लाख खर्च कर अपने पूरे शरीर पर बनंवाए खली के टैटू ; गांव में बनवाएगा ‘द ग्रेट खली’ का भव्य मंदिर

जालंधर (हितेश सूरी) : ‘द ग्रेट खली’ को भला कौन नहीं जानता है। दलीप सिंह राणा उर्फ़ ‘द ग्रेट खली’ सोशल मीडिया की दुनिया में अपने भीमकाय शरीर और बल के लिए मशहूर हैं। हालांकि उनकी पहचान एक प्रतिभाशाली पहलवान की रही है, जिसने WWE की रिंग में विदेशी पहलवानों की हालत पतली की है। वैसे अब खली इंस्टाग्राम एप्प में अपनी मजेदार और अनोखी रील्स के लिए चर्चा में रहते हैं। इस बार ‘द ग्रेट खली’ के प्रशंसक ने ऐसा काम किया है जो आपको भी हैरान कर देगा। मिली जानकारी के अनुसार नांगल श्री आनंदपुर साहिब कस्बा पुनपली में ढाबा चलाने वाले गरीबदास ने चार लाख रुपए खर्च कर अपने पूरे शरीर पर ‘द ग्रेट खली’ के टैटू बनवाए हैं। इस सम्बन्ध में गरीबदास का कहना है कि 2005 में वह जालंधर के एक ढाबे पर काम किया करता था और ढाबे पर खाना खाने के लिए लोग आया करते थे, लोग आपस में बात किया करते थे कि एक पहलवान (खली) है जिसका कद 7 फीट है और वह विदेश में रेसलिंग कर अपने देश का नाम रोशन कर रहा है और जहां भी वह जाता है वहां पर लोगों की भीड़ लग जाती है। तब गरीब दास के मन मे उससे मिलने के बारे मे सोचा।गरीबदास ने यह भी बताया कि उसने ग्रेट खली की फोटो तक नहीं देखी थी मगर मन में तमन्ना थी कि उसे एक बार मिलना है। उन्होंने बताया कि उसे एक बार मालूम हुआ कि नंगल डेम में रेसलिंग करने के लिए ‘द ग्रेट खली’ का बड़ा शो है, जिसकी टिकट 300 और 500 की बिक रही है। अगले ही दिन गरीबदास 500 रुपए की टिकट खरीदकर खली को देखने के लिए वहां पहुंच गया। गरीबदास ने कहा कि ग्राउंड में ग्रेट खली को पहली बार देखा तो वह उसे देखकर खली का फेन हो गया। गरीबदास ने बताया कि वह अभी तक कुंवारा है, उसके पांच भाई-बहन हैं। बड़ा भाई बुधराम छोटा वह और उसकी तीन बहने हैं जो शादीशुदा है। गरीबदास ने बताया कि माता-पिता के देहांत के बाद वह अलग ही ढाबा चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा है। गरीबदास ने कहा कि उसके पास गांव में थोड़ी सी जमीन है, वहां पर वह ‘द ग्रेट खली’ का भव्य मंदिर बनाएगा बस यही आखरी तमन्ना है। गौरतलब है कि गरीबदास ने अपने शरीर पर चार लाख रुपए खर्च कर ‘द ग्रेट खली’ के टैटू बनवाए हैं। गरीब दास ने अपनी दो मरला जमीन बेचकर वहां से दो लाख लेकर और कुछ जमा किए रूपयों से ‘द ग्रेट खली’ के टैटू बनवाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!