
जालंधर (ब्यूरों) : बोहड़ वाला वेहड़ा नीवी आबादी संतोख पुरा प्रबंधक कमेटी की तरफ से इलाकानिवासियों के सहयोग से हरियावल तीज का त्यौहार बड़ी धूम-धाम व उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ आप नेता सुमित कालिया ने विशेष तौर पर पहुंचकर समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसे त्योहारों से पंजाबी सभ्यता की झंलक मिलती है और साथ ही आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हमें हर त्यौहार बहुत प्रेम व श्रद्धा से मनाना चाहिए। इस मौके पर कमेटी के प्रधान धर्मपाल सिद्धू ने सभी मेहमानों व हर प्रकार का सहयोग करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी ने पंजाबी बोलिया व पंजाबी लोक गीत गाकर पंजाबी लोक नाच गिद्दा व भंगडा डालकर सभी इलाकानिवासियों को नाचने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर जसपाल गोगी, टोनी, राजकुमार, बलवीर सिंह, बलविंदर कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, यशपाल, दविंदर नंदन, अमरनाथ महे, दलजीत कौर, अमरजीत सिद्धू, सुरिंदर कौर, पलविंदर कौर, बिमला देवी, गीता, कमला देवी, विद्या देवी व अन्य उपस्थित रहे।