जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में रहने वाले कंपनी सेक्रेटरी गौरव ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर एक नई पहल की है, जिसके तहत उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया।
आपको बता दे कि पर्यावरण सरंक्षक पुनीत खन्ना की अध्यक्षता में हरियावल पंजाब, संकल्प वैलफेयर सोसाइटी द्वारा महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू वेलफेयर सोसायटी के सहयोग के साथ कॉलोनी के पार्क मे लगभग 51 फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान सभी ने पेड़-पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएस गौरव ठाकुर ने बताया कि वह हर साल वृक्षारोपण करके अपना जन्मदिन मनाते है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के बाद पेड़-पौधों की देखभाल स्वयं खुद करते है। श्री ठाकुर ने कहा कि इस बार अपने साथियों के साथ मिलकर मैंने 51 फलदार पौधे लगाएं। इस अवसर पर सुमीत महाजन, दीपक मोंगा, कॉलोनी की सोसायटी की तरफ से परवीन मलिक, सीए रोहित ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, पारस राजपूत, नीरज अग्रवाल, पीयूष ठाकुर व अन्य उपस्थित रहे।