BREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPUNJAB

निहंगों ने तलवारों से काटा हिन्दू दुकानदार : बचाने आए बेटे-भाई पर भी हमला; लोगों ने ईंटे पत्थर मारकर भगाए निहंग

जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब में निहंगों द्वारा मारधाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही अब पंजाब के जिला तरनतारन के कस्बा पट्‌टी में मंगलवार को 6 निहंगों ने तलवार से काटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। वहीं, हमले में व्यक्ति का बेटा और भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। निहंगों ने यह हमला पैसों के लेनदेन को लेकर किया।निहंग बाना पहनकर कुछ सिख पीड़ित के घर में घुस आए और परिवार के सामने तीनों को काट दिया। घायल अवस्था में 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पिता की मौत हो गई है।

घटना पट्‌टी के वार्ड नंबर 6 में घटित हुई है। मृतक की पहचान शम्मी पुरी के तौर पर हुई है। वह किराने की दुकान चलाते थे। जबकि, घायलों की पहचान शम्मी पुरी के बेटे करण पुरी और भाई राजन पुरी के तौर पर हुई है।परिवार के सदस्यों ने बताया कि दोपहर के समय 6 निहंग इनोवा कार में सवार होकर घर में आए। उन्होंने आते ही शम्मी को आवाज दी। उनकी आवाज सुनकर शम्मी सामने आए। इसके साथ ही निहंगों ने उनसे धक्कामुक्की शुरू कर दी।घर में उस समय शम्मी का बेटा करण भी था। पिता से बदतमीजी होती देख वह भी बीच में आ गया। यहीं पर झगड़ा बढ़ गया और निहंगों ने तलवारें निकाल लीं।पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि यह हमला पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ। निहंग बार-बार शम्मी से पैसे देने के लिए कह रहे थे। कई बार उन्होंने फोन पर धमकियां भी दी थीं, लेकिन परिवार ने सोचा नहीं था कि वे ऐसे आकर हमला करेंगे। परिजनों ने कहा कि निहंगों ने तलवारों से हमला किया। उन्होंने सबसे पहले शम्मी को तलवार मारी जिसे उनके खून बहने लगा। बीच में आए बेटे की भी कलाई काट दी। बचाव के लिए आए चाचा पर भी निहंगों ने तलवार चलाई। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं लग पाई। पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पड़ोसियों का साथ देते हुए निहंगों के खिलाफ डंडे और पत्थर उठा लिए। इसके बाद भी जब निहंग डटे रहे तो लोगों ने ईंटें मार-मारकर उन्हें वहां से भगाया। इसी बीच शम्मी का खून बहुत अधिक बह गया और उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले गए तो उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी थाना सिटी थाने के SHO जसपाल सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्तियों का शम्मी पुरी के साथ पैसों का लेन-देन था। शम्मी पर 1.75 लाख रुपए का कर्जा था। इसके चलते निहंग बाना पहने कुछ लोग आए और घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद SSP तरनतारन अश्वनी कपूर भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्हें देख इलाका निवासियों ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद वे मौके से अधिकारियों के साथ बातचीत कर चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!