♦️ पदमश्री विजय कुमार चोपड़ा के सरंक्षण में पंकज चड्ढा लगातार दूसरी बार बने श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान : पीपी सिंह आहलुवालिया
♦️ मेले के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन, नगर निगम जालंधर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जल्द की जाएगी बैठकें : प्रधान पंकज चड्ढा
♦️ बाबा जी के ध्वजारोहण की रस्म अदा कर मेला का हुआ शुभारम्भ : अतुल चड्ढा, आरुष चड्ढा
जालंधर (हितेश सूरी) : 17 सितम्बर को अंनत चौदस के दिन आयोजित हो रहे विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा का स्मरण करते हुए आज श्री सिद्ध बाबा सोढल मन्दिर के मुख्य प्रांगण में बाबा जी के झंडे की रस्म अदा कर श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का रस्मानुसार शुभारम्भ किया गया lझंडे की रस्म पी.पी सिंह आहलुवालिया, ललित मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता नवल कम्बोज, हनी कम्बोज, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, पूर्व मेयर जगदीश राज राजा, आप नेता चंदन ग्रेवाल, बंटू सभ्रवाल, कांग्रेसी नेता राजेश भट्टी, बब्बल पहलवान, वारियर्स ग्रुप के प्रमुख वरुण कोहली व शमिल मेनन, द्वारा अदा की गई l
कार्यक्रम में नीरु कपूर, वंदना मेहता, डा. रितु भाटिया, अलका चड्ढा, हेमा चड्ढा, शैली चड्ढा, विनीता चड्ढा, ख़ुशी चड्ढा, इशिता चड्ढा, कृषिका महेन्द्रू, आराध्य महेन्द्रू, श्वेता महेन्द्रू, रेनू चड्ढा, एडवोकेट सिमरन चड्ढा, सोनिया चड्ढा, ज्योति चड्ढा, रितु शर्मा, अनीता बाहरी, शीला रानी द्वारा बाबा जी के भजनों के साथ संकीर्तन किया गया l इस उपरांत चुनाव अधिकारी एडवोकेट पी.पी सिंह आहलूवालिया की देख-रेख में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के वार्षिक चुनाव करवाएं गए जिसमें सर्वसम्मति से पंकज चड्ढा को लगातार दूसरी बार सुधार सभा का प्रधान चुना गया l जबकि हिन्द समाचारपत्र समूह के प्रधान सम्पादक पदम श्री विजय चोपड़ा को पूर्ववत मुख्य संरक्षक और श्री अविनाश चोपड़ा को पूर्ववत चेयरमैन घोषित किया गया। गौरतलब है कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर की सेवा को जीवन के 50 वर्ष से अधिक साल समर्पित करने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर ट्रस्ट के ओर्गानाइज़र सेक्रेटरी एवं श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) व चड्ढा बिरादरी (रजि.) के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा लगातार 32 वीं बार श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान बने रहे।
इस मौके पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि बाकी कार्यकारिणी जल्द ही घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बाबा जी का मेला बहुत धूम-धाम से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मेले के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन, नगर निगम जालंधर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें की जाएगी और मेले सम्बन्धी आगे की रूप-रेखा तैयार की जाएगी ।
चड्ढा बिरादरी (रजि.) के प्रधान अतुल चड्ढा व उप-प्रधान आरुष चड्ढा ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा समारोह में उपस्थित हुए गणमान्यों को बाबा जी के आशीर्वाद सिरोपों भेंट करके सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ठन्डे-मीठे जल व अटूट लंगर की व्यवस्था भी की गयी । चड्ढा बिरादरी (रजि.) से विशाल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, विकास चड्ढा, आरव चड्ढा, अभि चड्ढा ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्यों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वश्री ललित मोहन चड्ढा, मंजीत सिंह मरवाहा, पं सुखदेव, पं पंकज, किशोरी लाल चड्ढा, राहुल बाहरी, गुलशन सभ्रवाल, कुणाल महेन्द्रू, विनय डोगरा, पूर्व पार्षद सलिल बाहरी, आप नेता दविंदर रोनी, हैरी तनेजा, संजू अरोड़ा, लवी सोहल, यश पहलवान, शिव धीर, योगेश आनंद, रजनीश खन्ना, साहिल खन्ना, बंटी अरोड़ा, रजनीश शैंटी, संदीप शर्मा, अमित टोनी, राजीव जोली, अश्वनी नरूला, चरणजीत कालड़ा, मुरली वर्मा, संदीप खोसला, राज कुमार राजी, अनिल बब्बू, राजीव छाबड़ा, केवल कृष्ण, गोल्डी मरवाहा, भूपिंदर बिल्ला, सुनील कुमार, हरमिंदर नैपी, बलदेव राज कश्यप, विशु डैनी, कुलदीप सिंह, गगन सिदाना, मनोज बाहरी, राजिंदर नीटू, नरेश कुमार, रितु राज नीरज, अनिल सभ्रवाल, राजन नागी, राजीव तुली, कमल सहगल, सुरिंदर कोहली, अश्वनी टीटू, मुकेश कुमार, राजा कुमार, अशोक मोदी, राजन धीर, सुरिंदर मामू, राजन दत्ता, हैप्पी शर्मा, सुरजीत सिंह, गौरव शर्मा नोनी, दविंदर मल्होत्रा, सनी तुली, संजीव आहूजा, संजीव अरोड़ा, नितिन पुरी, डा. अंकुर सहगल, सन्नी वालिया, विकास शर्मा, संजीव कलसी, हैरी सिंह, राजिंदर कौला, नन्द पहलवान, अश्वनी कुमार, रघु तलवाड़, अश्वनी सेठी व अन्य उपस्थित रहे।
सैंकड़ो यवाओं के काफिले सहित मंदिर प्रांगण में पहुंचे आरुष चड्ढा
समारोह में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्डा के दिशा निर्देशानुसार चड्ढा बिरादरी (रजि.) के प्रधान अतुल चड्ढा के नेतृत्व में उप-प्रधान आरुष चड्ढा सैंकड़ों युवाओं के काफिले सहित समारोह में शामिल हुए। -इस अवसर पर तरुण पाल सिंह, ऋषभ अग्रवाल, हृदयेश सोनी, एडवोकेट युवराज, अभिमन्यु घई, विक्की पहलवान, राजदीप सिंह बसरा, कुणाल शर्मा, कार्तिक नन्दरा, राजन शर्मा, कुणाल टंडन, हितेश टंडन, कुशांग चोपड़ा, विक्रम खन्ना, कारन खन्ना, नवाब, गणिश नाहर, सागर भारद्वाज, श्री बालाजी ग्रुप से गोलू व देव, वरुण अरोड़ा, नोनी खत्री, जय हांडा, हेमंत पहलवान, जसप्रीत सिंह, पुलकित धीर, ऋतिक एंड ग्रुप, हनी कुमार सहित सैंकड़ों युवकों ने बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।