जालंधर (हितेश सूरी) : खालिस्तान समर्थक और श्री खडूर साहिब सीट से नव-निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह हैप्पी की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई है । कोर्ट ने जमानत याचिका को लेकर बहस के लिए आगे की तारीख दे दी है। बता दे कि एक दिन पहले ही पुलिस को जालंधर सेशन कोर्ट से हैप्पी और उसके साथी का दो दिन का रिमांड मिला था। वही पुलिस ने कोर्ट से दस दिन के रिमांड की गुहार लगाई थी मगर कोर्ट द्वारा सिर्फ दो दिन का रिमांड मंजूर किया गया है। आज फिल्लौर कोर्ट में हैप्पी के वकील गुरप्रीत सिंह आए थे, जहां कोर्ट ने उन्हें आगे की डेट दे दी है। जमानत याचिका बहस के लिए 23 जुलाई दिन मंगलवार का समय दिया गया है। मंगलवार को हैप्पी की जमानत पर कोर्ट में बहस होगी। जिसके बाद कोर्ट आगे फैसला लेगी। गौरतलब है कि हैप्पी को फिल्लौर पुलिस ने उसके साथी लवप्रीत के साथ 11 जुलाई की शाम फिल्लौर हाईवे से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से 4 ग्राम आइस ड्रग बरामद की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास लाइटर और पन्नी भी थी।