जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी को ड्रग्स मामले में काबू करने के बाद पुलिस को फिल्लौर कोर्ट से रिमांड नहीं मिला था, जिसे लेकर फिल्लौर पुलिस ने जालंधर सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें रिमांड की मांग की गई थी। जिस पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि हैप्पी को फिल्लौर पुलिस ने उसके साथी लवप्रीत के साथ 11 जुलाई की शाम फिल्लौर हाईवे से काबू किया था। पुलिस ने आरोपियों से 4 ग्राम आइस बरामद की है। निचली अदालत से दोनों आरोपियों का रिमांड न मिलने के कारण पुलिस ने एडिशनल सेशन जज कृष्ण कांत जैन की अदालत में क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल की है, जिस पर आज सुनवाई होगी। वहीं हैप्पी और लवप्रीत जिस व्यक्ति से ड्रग्स लेकर आए थे, उसे पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनमें आइस सप्लायर संदीप अरोड़ा और संदीप के फोटोग्राफर दोस्त मनीष मरवाहा का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि आरोपी हैप्पी और आरोपी लवप्रीत अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर लुधियाना के हैबोवाल के रहने वाले संदीप से 10 हजार रुपए की आइस ड्रग लेकर आए थे। पुलिस ने संदीप को भी पकड़ लिया था। इस पर एसएसपी अंकुल गुप्ता ने कहा था कि रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फिल्लौर हाईवे से दोनों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी काले शीशे वाली सफेद क्रेटा कार में बैठकर ड्रग्स लेने की तैयारी कर रहे थे और आरोपियों के पास लाइटर और पन्नी थी। वही खालिस्तान समर्थक एवं सांसद अमृतपाल सिंह के वकील ईमान सिंह ने हरप्रीत की गिरफ्तारी पर कहा है कि अमृतपाल सिंह के परिवार को टारगेट किया जा रहा है और पुलिस ने सियासत के दबाव में आकर झूठा केस दर्ज किया है।
18 तारीख को अमृतसर में होने जा रही हिन्दू समाज की बैठक को कमजोर करने के मकसद से पुलिस ने शिव सेना टक्साली नेताओं पर किए झूठे मामले दर्ज : बृजमोहन सूरी
♦विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेलें का श्रीगणेश, 17 सितम्बर को होगा बाबा जी का मेला
♦पदम् श्री विजय चोपड़ा के सरंक्षण में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी करेगी मेले पर विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन
♦श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा की तरफ से 21 जुलाई दिन रविवार को झंडे की रस्म होगी अदा, गणमान्यों को दिए जाएंगे स्मृति चिन्ह : प्रधान पंकज चड्ढा
♦️एडवोकेट पी.पी सिंह आहलुवालिया की देख-रेख में वार्षिक चुनाव का होगा आयोजन : अतुल चड्ढा, आरुष चड्ढा
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025