AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNATIONALNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABRELIGIOUSROPARSANGRURTARN TARAN

हिन्दू नेताओं पर हो रहे हमलों के रोष स्वरुप पंजाब के समूह हिन्दू संगठनों ने एकजुट होकर किया संघर्ष का ऐलान

जालंधर (हितेश सूरी) : बीते दिनों में लुधियाना में राज्य के सभी हिंदू संगठनों ने सर्किट हाउस में विशेष बैठक का आयोजन किया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हिन्दू नेता संदीप थापर पर निहंगों ने तलवारों से हमला किया था। पुलिस ने दो निहंगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसके बाद हिन्दू नेता पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। इसी के तहत पंजाब के समूह हिंदू संगठनों द्वारा पूर्वनियोजित संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारी संख्या मे हिन्दू नेता शामिल हुए। बैठक में शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी ने हिन्दू नेता थापर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए पंजाब का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। श्री सूरी ने कहा कि पिछले दिनों अदालत में पेशी दौरान अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी के हत्यारे खालिस्तानी संदीप सन्नी के समर्थकों द्वारा तलवारे लहराकर और आपत्तिजनक नारे लगाकर हिंदुयों को चेतावनी दी गयी थी, मगर प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा था। उन्होंने कहा कि हिन्दू नेताओं की सुरक्षा पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

श्री सूरी ने कहा कि सरकार द्वारा हिन्दू नेताओं की सुरक्षा रिव्यू करने के नाम पर उनकी सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ कर रही है। श्री सूरी ने आगे कहा कि सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा शिवसैनिकों व हिन्दू नेताओं के खिलाफ नाजायज मामले दर्ज करके उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है, जोकि शिवसेना टकसाली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और अब अगर ऐसी कोई कार्रवाई होती है तो शिवसेना टकसाली सभी हिन्दू संगठनों के सहयोग के साथ सडकों पर उतर कर रोष प्रदर्शन करेगी। बैठक में शिवसेना पंजाब के प्रधान राजीव टंडन ने कहा कि पंजाब में हिंदुओं को जगाने के लिए हर शहर में जागो (जागरुकता यात्रा) निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में पहली जागो अमृतसर से निकाली जाएगी। श्री थापर ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि तीसरे आरोपी निहंग को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

शिवसेना शिंदे गुट के हरीश सिंगला ने कहा कि खालिस्तानी समर्थक सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और हिंदू नेताओं को निशाना बना रहे हैं, पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में हालात दिन प्रति दिन इतने ख़राब होते जा रहे है और ऐसा लगने लगा है कि सरकार और प्रशासन का राज्य में कोई कंट्रोल नहीं रहा है। श्री सिंगला ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जो भी देश विरोधी ताकतें पंजाब में आपसी भाईचारें को तोड़ने की साज़िश रच रही है और बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है, उन पर जल्द शिकंजा कसा जाएँ और साथ ही हिन्दू नेताओं की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाये।

बैठक में संत समाज से प्रचीन संगला शिवाला के महंत दिनेश पुरी, प्राचीन ठाकुरद्वारा के महंत गौरव दास बावा, गुरुदेव आनंद अत्तरी तथा हिन्दू संगठनों से शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) के राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी, राष्ट्रीय सलाहकार पारस सूरी, युवा उपाध्यक्ष सायंश सूरी, शिवसेना राष्ट्रवादी के सुनील ताँगड़ी, शिवसेना पंजाब के संजीव घनौली, शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के हानि महाजन, हिन्दू नेता अश्वनी कुक्कू, हिन्दू नेता चंद्रकांत चड्ढा, हिन्दू शक्ति मोर्चा के रोहित साहनी, शिवसेना युवा मोर्चा के आरडी पूरी, एसडी पूरी, श्री हिन्दू तख्त के वरुण मेहता, श्री रामलीला कमेटी के दिनेश मरवाहा, महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के नीरज वर्मा, भाजपा के प्रदेश नेता महेश दत्त शर्मा, शिवसेना हिंदुस्तान के कृष्ण शर्मा, संजीव, हिन्द क्रांति दल के मनोज नन्हा, शिवसेना नेता अमित अरोड़ा, श्री महादेव सेना के लक्की कपूर, विशाल मल्होत्रा, शिवसेना हिन्द के हरकीरत खुराना, अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के राजेश केहर, शिवसेना नेता हरविंदर सोनी, शिवसेना सूर्यवंशी के राकेश भसीन, शिवसेना भारतवंशी के योगेश बख्शी, शिवसेना नेता राहुल दुआ, बजरंग दल के पाली सहजपाल, एंटी खालिस्तानी फ्रंट के एड. अरुण खुरमी, हिंदू नेता संदीप पाठक, श्री हनुमंत सेवा संगीत परिवार के मनमोहन भट्ट, शिवसेना इंसाफ़ के नीरज चोपड़ा, हिंदू समाज सेवक साहिल खुराना, सनातन रक्षक अखाड़ा के मुकेश खुराना, शिवराज सेना के रमेश भगत, लुधियाना कावड़ संघ के हरीश शर्मा बॉबी, शिवसेना उत्तरभारत के दीपक कम्बोज, श्री शिव वेलफेयर सोसाइटी के बिट्टू गुंबर, शिवसेना नेता रमन वडेरा, शिवसेना के मंगत राम, एड. देवेंद्र राजपूत, इंद्रजीत कड़वल, परवीन शर्मा, बजरंग दल हिंदुस्तान के कुलदीप सोनी, गगन प्लाजा, राजीव मिंटू, सोनू कुमार, मोहित कुमार, राष्ट्रीय धर्म प्रचारक राजीव बब्बर, लवन शर्मा, शिवसेना यूथ से गुरिंदर जग्गी व अन्य हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर अपने विचार प्रस्तुत किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!