जालंधर (हितेश सूरी) : वेस्ट विधानसभा हल्के में आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत के पक्ष में आज विधायक रमन अरोड़ा ने पंजाब के CM भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर व लहरा गागा से विधायक वरिंदर गोयल के साथ वेस्ट हल्के के अंतगर्त अशोक नगर सहित वेस्ट हल्के के अलग- अलग वार्डो में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया व लोगों से श्री भगत के पक्ष में मतदान की अपील की l इस अवसर पर लोगों ने श्री अरोड़ा सहित पूरी लीडरशीप को आश्वासन दिया की लोग इस बार सुशिक्षित व सौम्य स्वभाव के आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को भारी मतों से जीत दिलाएंगे।श्री अरोड़ा ने अपने प्रभावशाली सम्बोधनों में कहा की वेस्ट हल्के के लोगों का आम आदनी पार्टी को मिल रहा भारी समर्थन पार्टी प्रत्याशी श्री भगत की जीत का प्रमाण है l विधायक रमन अरोड़ा ने अपने सम्बोधनों में कहा की ईमानदार राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले आप प्रत्याशी श्री भगत के परिवार की मेहनत से वेस्ट हल्के में हुए विकास व सेवा लोगों से छिपी नहीं है व दशकों से श्री भगत के परिवार ने वेस्ट विधानसभा हल्के की सेवा की है और आगे भी करता रहेगा l उन्होंने कहा की मोहिंदर भगत एक सोम्य स्वभाव के ईमानदार व्यक्ति है जो अपने विधानसभा हल्के में युवावस्था से सक्रिय है l उनके पिता भगत चुन्नी लाल की मेहनत के कारण ही लोगों ने भगत चूनी लाल को कैबिनेट स्तर के मंत्री पद पर सेवा करने का मौका दिया l उन्होंने कहा की आप की टिकट मिलने पर अपने पिता से आर्शीवाद लेकर चुनाव मैदान में उतरे मोहिंदर भगत भी अपने पिता की दिशा निर्देश के अनुसार चल रहे है l उन्होंनें पूर्व विधायक शीतल अंगुराल पर तंज कसते हुए कहा की अफसोस की बात है की जालंधर वेस्ट से लोगो द्वारा चुना हुआ विधायक ही लोगो को धोखा दे गया जिस कारण लोगों को उपचुनाव का भार झेलना पड़ रहा है l उन्होंने कहा की अब लोग अपना मन बना चुके है व इस बार व दोबारा धोखा खाने के मूड में नहीं है l
सीएम भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर ने कहा की आम आदमी पार्टी की तरफ से जो वादे किए गए है उनको जल्दी से जल्दी पूरा किया जाएगा और जालंधर वेस्ट को सबसे बैस्ट हल्का बनाया जाएगा । उन्होंने कहा की CM मान के दिशा निर्देशों पर पूर्व विधायक की नालायकी के कारण पिछले दो सालो से रुके विकास कार्यो पर तेजी से काम चल रहे है और आने वाले समय में उनको और तेज किया जाएगा जिससे जालंधर में मोहला क्लिनिक सहित अच्छी मेडिकल सुविधा मिल सके । मनप्रीत कौर ने कहा की आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए है उनको पूरा भी कर कर दिखाया है और आगे भी पूरा करके दिखाएगी । आम आदमी पार्टी ही एक ईमानदार पार्टी है जो लोगो के हितों के लिए काम करती है l विधायक रमन अरोड़ा ने लोगो से अपील की की 10 जुलाई को 5 नंबर बटन दबाकर मोहिंदर भगत जी को भारी बहुमत से विजयी बनाए ताकि जालंधर वेस्ट के विकास की रफ्तार को तेज किया जा सके । उन्होंने कहा की CM मान सरकार की ओर से जो 10 वादे किए गए है उनको भी जल्दी से पूरा किया जाएगा लु वही विधायक अरोड़ा ने कहा की पिछले 2 सालो में मान सरकार द्वारा जो काम किए गए है वह किसी भी सरकार में नहीं किए गए है मान सरकार द्वारा 43000 से ज्यादा नौकरियां दी गई 90% लोगो का बिजली बिल फ्री किया गया सहित कई काम किए गए जो जनता के हितों के लिए है और आगे भी ऐसे काम करने में सक्षम है। इस अवसर पर सर्वश्री किशन लाल अरोड़ा, सिक्का जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे l