जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब की जालंधर वैस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासत दिन प्रतिदिन गर्माती जा रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के सलाहकार बलतेज सिंह पन्नू अपनी टीम के साथ जालंधर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान बलतेज पन्नू ने नगर निगम अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। इस दौरान बलतेज पन्नू ने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन से खास मुलाकात की और साथ ही शहर के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बताया यह भी जा रहा है कि जालंधर वैस्ट हलके में लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने पर बात की गयी । बैठक के बाद बलतेज सिंह पन्नू ने कहा कि मैं सिर्फ अपने लोगों को मिलने के लिए आया था। उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्नर को पता है कि क्या काम करना है और क्या नहीं तो आदेश देने वाली कोई बात नहीं इसमें, सिर्फ शहर के मुद्दों पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि लोगों की कुछ समस्याएं भी सुनीं, इसके अलावा कोई खास बात नहीं थी।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025