जालंधर (हितेश सूरी) : भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास एयरपोर्ट रखने व तुगलकाबाद में गुरु रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार के दौरान उसके चारों ओर एक उपयुक्त वाटिका बनाने के बारे में लिखा है। श्री जाखड़ ने कहा है कि इससे पंजाब के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जब प्रधानमंत्री की तरफ से होशियारपुर में अपनी आखिरी चुनावी सभा की गई थी तो उन्होंने आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास एयरपोर्ट रखने का वायदा किया था।