जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के जालंधर से शिरोमणि अकाली दल (बादल) के वरिष्ठ नेता और जालंधर की आदमपुर सीट से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने आज अपने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। शिअद के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू, वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह चन्नी सहित कई समर्थक पार्टी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचे, जहां उनकी जॉइनिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई है। वही अकाली नेता गुरचरण सिंह चन्नी ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुरचरण चन्नी का कहना है कि शिरोमणि अकाली दल की इंटरनल पॉलिटिक्स की वजह से वह पार्टी छोड़ रहे हैं, इस वजह से वह काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। बता दें कि चन्नी पिछले करीब 30 साल से SAD का हिस्सा थे। संभावनाएं जताई जा रही है कि पवन टीनू जालंधर सीट से आप के लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 2012 में पहली बार पवन टीनू पंजाब विधानसभा के सदस्य चुने गए। शुरू से टीनू शिरोमणि अकाली दल के साथ रहे हैं। उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें 70981 वोटों से हार मिली। टीनू 2017 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे। बीते चुनाव में वह कांग्रेस के सुखविंदर कोटली से हार गए थे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024