जालंधर (हितेश सूरी) : श्री राम नवमी उत्सव कमेटी (रजि.) द्वारा हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को श्री राम चौक से दोपहर 1 बजे निकाली जा रही श्री राम नवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर तथा नगर निवासियों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से कमेटी की 11वीं प्रभातफेरी श्री इन्दु देवी जी मंदिर मॉडल हाउस में प्रात : 6:30 बजे निकाली जाएगी जो आस-पास के इलाकों की परिक्रमा करते हुए श्री नरेश कुकरेजा के निवास स्थान नज़दीक घुल्ले की चक्की में संपन्न होगी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रभातफेरियों के संयोजक नवल किशोर कम्बोज ने बताया कि श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा धार्मिक उत्सव कमेटी मॉडल हाउस के सहयोग से श्री इन्दु देवी जी मंदिर मॉडल हाउस से प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभातफेरी में विभिन्न संकीर्तन मंडलियों द्वारा प्रभु महिमा का गुणगान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रभातफेरी में समय पर पहुँचने वाले प्रभु राम भक्तों में लक्की ड्रा निकाला जायेगा।
प्रभातफेरी की तैयारियों को लेकर धार्मिक उत्सव कमेटी द्वारा श्री इन्दु देवी जी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया, इसमें इलाके की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने शामिल होकर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को श्री राम चौंक से निकलने वाली शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर झांकियों सहित शामिल होने का ऐलान किया।इस मौके पर धार्मिक उत्सव कमेटी मॉडल हाउस के संयोजक पं हेमंत शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इलाकानिवासियों द्वारा प्रभातफेरी में शामिल प्रभु राम भक्तों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रभातफेरी दौरान श्री राम भक्तों में विभिन्न तरह के लंगर वितरित किये जायेंगे।बैठक में कृष्ण लाल सिंगला, मोंटू सिंह, भूपेंद्र नारंग, कुलभूषण अरोड़ा, हरीश शर्मा, विश्व महेंद्रु, ललित महेंद्रु, सोनू सहगल, संजीव जैन, मनोज कालिया, सेवा दल श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान अशोक चौहान (लवली), महासचिव विक्रम शर्मा, मां चिंतपूर्णी जागरण सभा के प्रधान नरेंद्र भोला, शिव कला मंच श्री रामलीला कमेटी के प्रधान गणेश भगत, चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, श्री शिवराम कला मंच के अशोक जोंद्रा, कार्तिक भगत, हरजीवन गोगना, श्री दुर्गा शक्ति मंदिर देओल नगर से उर्मिल कपूर, एम.पी शर्मा, सती माता मंदिर से प्रधान रिंकू, एडवोकेट सुरेंद्र मोहन, श्री गणेश मंदिर से नवीन सोनी, नवयुवक दुर्गा जागरण सभा से संजीव शर्मा, श्री वैष्णो देवी मंदिर से अश्वनी कुमार आशू, ओम शंकर त्रिशूल धारी सेवा संस्था के संजीव धवन, राजीव जोशी, ब्राह्मण वेलफेयर सोसाइटी से विक्रम शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोगेश मुंजाल, नीलकमल भल्ला, शिवसेना पंजाब से मुकेश शर्मा लाटी, श्री इंदु देवी जी मंदिर से टिंकू शर्मा, मानसी, मनोज कालिया, पूर्व पार्षद ओंकार टिक्का सहित अन्य गणमान्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे।