जालंधर (हितेश सूरी) : जैन मिलन जालंधर तथा शम्मी जैन सेवा समिति की तरफ से कपूरथला चौंक पर स्थित श्री महावीर जैन भवन में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। मेडिकल कैंप का शुभारम्भ महामंत्र नवकार के उच्चारण के साथ किया गया। मेडिकल कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा शामिल हुए। मेडिकल कैंप में डा. रितु भाटिया तथा उनकी टीम ने 1300 से अधिक मरीज़ों की आँखों की जांच एवं जनरल मेडिकल चैकअप किया और साथ ही मरीज़ों को नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गयी। इस अवसर पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा को समाज के प्रति उनकी सेवाओं के चलते उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने संस्था द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन मिलन जालंधर तथा शम्मी जैन सेवा समिति मानवता की सेवा को समर्पित है। उन्होंने कहा कि मै कामना करता हूँ कि श्री सिद्ध बाबा सोढल बाबा जी की कृपा सभी पर बनी रहे और ऐसे ही संस्था के पदाधिकारी नेक कार्य करते रहे। इस अवसर पर डा. रितु चड्ढा के आलावा सुनीता चड्ढा, सिमरन चड्ढा, ज्योति चड्ढा व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024