अकाल तख्त साहिब के आदेश पर खालिस्तानी अमृतपाल के परिवार ने तोड़ी भूख हड़ताल : धरना रखेगे जारी, अमृतपाल को पंजाब की जेल में शिफ्ट करने की मांग
जालंधर (योगेश सूरी) : खालिस्तानी व वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह के परिवार की ओर चल रही भूख हड़ताल को आज श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों पर अमल करते हुए खत्म कर दिया गया है। हालांकि धरना अभी जारी रहेगा। यह हड़ताल संगतों की मांग पर श्री अकाल तख्त से जारी आदेशों के बाद खत्म की गई। अमृतपाल का परिवार 22 फरवरी से अमृतसर की हैरिटेज स्ट्रीट पर भूख हड़ताल पर बैठा था।
परिवार की तरफ से बीते दिन रविवार को पंथक इक्ठ के लिए आमंत्रण दिया गया था जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग धरने पर पहुंचे थे।जहां संगत ने लिखकर परिवार से भूख हड़ताल खत्म करने की मांग की थी। संगत की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब से भी मांग की गई थी की परिवार की भूख हड़ताल को खत्म करवाया जाए। जिसके बाद आज श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों पर परिवार ने गोल्डन टेंपल में माथा टेककर ओर प्रसाद खाकर भूख हड़ताल को खत्म किया है।असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को बैरक में सीसीटीवी कैमरे की खबर के बाद से ही भूख हड़ताल चल रही है। पहले अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने भूख हड़ताल की ओर फिर अमृतसर में उनके परिवार वालों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनकी मांग थी कि अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब की जेल में शिफ्ट किया जाए।परिवार की ओर से अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर लगाया गया धरना अभी जारी रहेगा। उनका कहना है कि संगत की बात को मानकर भूख हड़ताल को खत्म कर दिया गया है लेकिन धरने को खत्म करने के लिए संगत से सलाह की जाएगी और जो भी फैसला होगा उसे मना जाएगा। परिवार की ओर से अमृतपाल सिंह और साथी सिंह की भूख हड़ताल को खत्म करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब से पांच गुरु सिखों का जत्था भेजने की अपील की। अमृतपाल की मां के मुताबिक श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश सर्वोपरि है और उन्हें उम्मीद है कि बंदी सिंह भी उनके आदेशों को अवश्य मानेंगे। परिवार की ओर से अपील की गई कि समूह बंदी सिंह की रिहाई के लिए अप्रैल में बंदी छोड़ अरदास मार्च शुरू किया जाना चाहिए जो कि श्री दमदमा साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब और श्री आनंदपुर साहिब से वहां ही हेड ग्रंथी शुरू करवाएं और श्री अकाल तख्त साहिब तक पंहुंचे।