जालंधर (हितेश सूरी) : 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में राममय माहौल बन चुका है। देशभर में लोग इस ऐतिहासिक दिन को महा दीपावली पर्व के तौर पर मनाने जा रहे है। इस सम्बन्ध में व्यवसायी वरिंदर नय्यर (काका) ने सभी देशवासियों को 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 500 वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश-विदेश में बसे श्री राम भक्तों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। श्री नय्यर ने कहा कि हमारी पीढ़ी बहुत ही भाग्यशाली है, जिनकी होश में मंदिर बना और हम सभी इन ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे। उन्होंने ने कहा कि श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। श्री नय्यर ने कहा कि प्रभु श्री राम जन-जन के आराध्य हैं। श्री राम के आदर्श जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि बरसो का इंतज़ार खत्म हो चुका है अब बस हर जगह श्री राम नाम की गूंज होगी। उन्होंने कहा कि सभी धर्मो के लोगो के बीच सद्भाव और शांति स्थापित करने के साथ-साथ श्री राम मंदिर भारतीय संस्कृति एवं धर्म की समृद्धि को भी प्रदर्शित करेगा। उन्होंने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है जो प्रभु श्री राम जी के मंदिर का निर्माण आँखों के सामने होते हुए देख रहे है। श्री नय्यर ने आगे कहा कि सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम लला के विराजमान होने की खुशी में सभी देशवासी 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपमाला करके दीपावली महापर्व मनाए।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024