जालंधर (हितेश सूरी) : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को गुरु नानकपुरा जागरण कमेटी की तरफ से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूम-धाम एवं श्रद्धा से किया जा रहा है, जिसे लेकर वालिया पोली क्लीनिक, मेन मार्किट गुरु नानकपुरा में प्रधान मनीष अग्रवाल की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमेटी द्वारा आयोजित किये जा रहे धार्मिक कार्यक्रम की रूप-रेखा को अंतिम रूप दिया गया।
इस मौके पर डा. मुकेश वालिया ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और इस दिन को महान दीपावली मनाने के लिए श्री राम भक्तो में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु नानकपुरा जागरण कमेटी की तरफ से पूरे बाजार में 800 मीटर तक सुंदर लाईटनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा की प्रेरणा से गुरु नानकपुरा जागरण कमेटी द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किये जा रहे है। डा. वालिया ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है जो प्रभु श्री राम जी के मंदिर का निर्माण आँखों के सामने होते हुए देख रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी, आर.एस.एस प्रमुख श्री मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी एवं मंदिर ट्रस्ट के प्रधान महंत नृत्य गोपाल दास जी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि भगवान राम लला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा। डा. मुकेश वालिया ने आगे कहा कि सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम लला के विराजमान होने की खुशी में सभी भारतवासी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को मान्यता देते हुए 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में पांच दीये जलाकर दीपावली मनाकर, आतिशबाजी कर प्रभु श्री राम का स्वागत करें। गौरतलब है कि अजय भारद्वाज, पुरुषोतम सिंह कपूर, चांद कुमार सैनी, जितेन्द्र, डा. सुरेंद्र पाल कैंथ, संदीप शर्मा दुर्गा भवन, अमृत सिंह व अन्य गणमान्य अपनी श्रम शक्ति से सेवा के आयोजन में उपस्थित दर्ज कर सहयोग देंगे। बैठक में डा. हरीश सहगल, अवतार सिंह, संदीप अग्रवाल, दीपक वर्मा, रमेश कुमार भगवती, नरेश अरोड़ा सन्नी, सुरिंदर प्रभाकर, गुरदीप सिंह, अमित कांडा, विजय सैनी, रणजीत सिंह, मनीष, सतनाम सिंह, दिलबाग सिंह अरोड़ा, ठाकुर कुलदीप सिंह, आकाश व अन्य उपस्थित रहे।