श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह : जालंधर सैंट्रल विधानसभा हल्के से समाज सेवक अजय अग्रवाल बोले- प्रभु श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा भारत के इतिहास का होगा स्वर्णिम दिवस
जालंधर (हितेश सूरी) : 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरी दुनिया में उच्च स्तर पर महा दीपावली पर्व मनाने की तैयारी की जा रही है। देशभर में पूरी तरह से भक्तिमय माहौल बन चुका है।
इस सम्बन्ध में जालंधर सैंट्रल विधानसभा हल्के से समाज सेवक अजय अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और इस दिन को महान दीपावली मनाने के लिए श्री राम भक्तो में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है जो प्रभु श्री राम जी के मंदिर का निर्माण आँखों के सामने होते हुए देख रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी, आर.एस.एस प्रमुख श्री मोहन भागवत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी एवं मंदिर ट्रस्ट के प्रधान महंत नृत्य गोपाल दास जी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश ही नहीं विदेश से भी श्री राम भक्त आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम लला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा। गौरतलब है कि श्री सत्य नारायण मंदिर, मोहल्ला गोबिंदगढ़, अर्जुन नगर, शर्मा मार्किट, प्रेम नगर, ओल्ड जवाहर नगर सहित अन्य क्षेत्रों में समाज सेवक अजय अग्रवाल व उनके साथियों द्वारा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पवित्र कलश से अक्षत प्रसाद स्वरूप एवं निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। समाज सेवक अजय अग्रवाल ने कहा कि सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम लला के विराजमान होने की खुशी में सभी भारतवासी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को मान्यता देते हुए 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में पांच दीये जलाकर दीपावली मनाकर, आतिशबाजी कर भगवान श्री राम का स्वागत करें।