जालंधर (हितेश सूरी) : बीते दिन कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ शर्मा के साथ जालंधर पहुंचे, जहाँ उन्होंने मॉडल टाउन के चर्चित ‘हार्ट अटैक वाले देसी घी के परांठों’ का लुत्फ़ उठाया। लेकिन ‘हार्ट अटैक वाले परांठे’ बनाने वाले वीर दविंदर सिंह को कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी को परांठा खिलाना काफी महँगा पड़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने वीर दविंदर सिंह के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर के आदेशों की उल्लंघना करने पर केस दर्ज किया। पुलिस ने वीर दविंदर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया।शनिवार को देर शाम जालंधर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीर दविंदर सिंह ने थाना डिवीज़न नंबर 6 की पुलिस पर उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान वीर दविंदर सिंह ने बताया कि वह रात में मॉडल टाउन में ‘हार्ट अटैक वाले परांठे’ नामक दुकान चला रहा है और वह परांठे बनाकर अपना घर चला रहा है। वीर दविंदर ने बताया कि हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा दो दिन पहले अपने परिवार के साथ उनकी दुकान पर ‘हार्ट अटैक परांठे’ खाने पहुंचे थे और जैसे ही पुलिस को पता चला कि कपिल शर्मा वहां आए हैं तो थाना डिवीज़न नंबर 6 के SHO अजायब सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें एक बंद कमरे में रखकर उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया।वीर दविंदर ने बताया कि कपिल शर्मा वाला फोटो वायरल होने के बाद उनपर यह कार्रवाई की गई। वीर दविंदर सिंह ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि SHO अजायब सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले को लेकर थाना डिवीज़न नंम्बर 6 के SHO अजायब सिंह औजला ने बताया कि इलाके के लोगों द्वारा शिकायत दी गई थी कि उक्त जगह पर रात दो बजे तक परांठे बेचे जाते हैं, जिससे उनका एरिया काफी गंदा रहता है। SHO अजायब सिंह ने बताया कि पहले भी उच्च अधिकारियों द्वारा वीर दविंदर को समझाया गया था, मगर वह नहीं समझा, जिसके चलते उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस दौरान SHO अजायब सिंह का कहना है कि थाना में वीर दविंदर सिंह के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है और साथ ही सभी आरोपों को गलत बताया है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024