जालंधर/लुधियाना (हितेश सूरी) : पंजाब के लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआना के परिवार एवं शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को बड़ा चैलेंज दिया है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने चैलेंज देते हुए कहा कि 2024 में वह आर-पार की चुनाव जंग में उतरेंगे और देशहित्त, शांति और खालिस्तानियों के ख़ात्मा करने का एजेंडा लेकर वोट मांगेंगे। सांसद बिट्टू ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल और कमलदीप राजोआना में दम है तो वह खालिस्तानियों और खुद को बंदी सिख कहने वालों के नाम पर चुनाव लड़ कर देख लें। सांसद बिट्टू ने कहा कि सुखबीर खालिस्तानियों और आतंकियों को रिहा करवाने का मुद्दा लोगों के बीच रखकर वोट मांगें, उन्हें खुद पता चल जाएगा कि पंजाब की जनता ने राजोआना को माफ किया या नहीं। श्री बिट्टू ने कहा कि यदि वह(बिट्टू) हार गए तो माफी मांग लेंगे मगर यदि चुनाव में सुखबीर हार गए तो वह (सुखबीर) लोगों से माफी मांग कहें कि मैं गलत था। सांसद बिट्टू ने कहा कि जो लोग संसद में बलवंत सिंह राजोआना की तरफदारी कर रहे हैं न तो वह राजोआना के सगे संबंधी हैं। श्री बिट्टू ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पूरी तरह से पंजाब में खत्म हो चुका है, इसलिए अब राजोआना के नाम पर सियासत की जा रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन इन नेताओं की सियासत अब चलने वाली नहीं है। सांसद बिट्टू ने कहा कि शिअद की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने जब बलवंत सिंह राजोआना की सजा माफी पर समर्थन किया गया तो एकदम से गृह मंत्री अमित शाह उन पर बरसे। श्री बिट्टू ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने हरसिमरत कौर बादल से कहा कि आप बैठ जाएं और गृह मंत्री शाह ने यहां तक कह दिया था कि यदि उनके सामने वह समर्थन करती तो वह उन्हें बोलने तक का मौका न देते। सांसद बिट्टू ने आगे कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल को पता है कि देश को कानून मुताबिक चलाना है। उन्होंने कहा कि राजोआना देश के कानून को नहीं मानता, इसलिए वह माफी नहीं मांग रहा है। श्री बिट्टू ने कहा कि राजोआना ने खुद कभी राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी नहीं और न ही उसके वकील या परिवार ने भेजी है। सांसद बिट्टू ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल ही बलवंत सिंह राजोआना के लिए माफी मांग रहे है जोकि सरासर गलत है। श्री बिट्टू ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा श्री अकाल तख्त के जत्थेदार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का इस्तेमाल करके राजोआना की सजा माफ करवाने में लगा है। श्री बिट्टू ने कहा कि सुखबीर बादल ने अकाली दल का खात्मा होता देख लोगों से बरगाड़ी बेअदबी की माफी मांगी है, लेकिन लोग समझदार है लोगों को पता है कि पार्टी जमीनी स्तर पर खत्म हो गई इसलिए अब सुखबीर पार्टी का बचाव करने में जुटे है। सांसद बिट्टू ने कहा कि अकाली दल के प्रधान और कुछ नेता गांव के युवाओं को बहला फुसला रहे है और युवाओं से कहा जा रहा है कि बिट्टू जिस गांव में जाए उसका विरोध करो, उसे मारो। श्री बिट्टू ने कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं है और आए दिन ऐसी धमकियां आती रहती हैं। सांसद बिट्टू ने कहा कि देश की अमन शांति की खातिर इस बार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे और वह चुनाव लड़ेंगे तो लुधियाना से ही लड़ेंगे नहीं तो पार्टी के वर्कर बनकर काम करेंगे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024