जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर सेन्ट्रल विधानसभा से आप विधायक रमन अरोड़ा ने आज अर्जुन नगर क्षेत्र का दौरा किया व वह विशेष रुप से न्यूज़ लिंकर्स कार्यालय भी पहुंचे व क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर न्यूज़ लिंकर्स के सम्पादक योगेश सूरी से विशेष बातचीत की l श्री अरोड़ा ने कहा की पिछली सरकार की कमियों पर बात करने की अपेक्षा वह क्षेत्र के विकास कार्यों को पूरा करवाने को प्राथमिकता दे रहे है l
उन्होंने कहा की उनका विधानसभा हल्का उनके लिए परिवार जैसा है lविधायक रमन अरोड़ा ने इस अवसर पर वार्ड नम्बर 29 की सम्भावित निगम प्रत्याशी डा स्मृति शर्मा द्वारा अर्जुन नगर पार्क में लगाए गए नि:शुल्क मैडिकल कैम्प का भी उद्घाटन भी किया व अर्जुन नगर पार्क का भी निरिक्षण किया l
उन्होंने मौके पर उपस्थित मोहल्ला निवासियों को विश्वास दिलवाया की वह आने वाले कुछ ही दिनों में पार्क की नुहार बदल देंगे l उन्होंने कहा की आप सरकार के पास न तो फंडों की कमी है और न ही आप प्रतिनिधियों की नीयत में खोट है l श्री अरोड़ा ने कहा की लोग विकास कार्यों को देखकर निगम चुनावों में मतदान करे। इस अवसर पर आप वालंटियर नरेश शर्मा, करणवीर शर्मा सहित भारी गिनती में मोहल्ला निवासी उपस्थित हुए l