आंतकी लखबीर लंडा के खिलाफ एक और मामला दर्ज : ट्रेवल एजेंट को दी थी धमकी- 20 लाख रुपए दें, नहीं तो मारा जाएगा
जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब के अमृतसर में एक ट्रैवल एजेंट को धमकाने व 20 लाख रुपए की फिरोती मांगने के आरोप में अमृतसर पुलिस ने कनाडा में छिपे बैठे कुख्यात आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरिके के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आतंकी लंडा पर फोन कर धमकाने और 20 लाख रुपए फिरौती मांगने के आरोप लगे हैं। ये धमकी भरा फोन अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में एसजी ट्रैवल नाम से IELTS (आइलेट्स) कोचिंग सेंटर के मालिक को आया। थाना रणजीत एवेन्यू में लखबीर सिंह लंडा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार संचालक साहिल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर के समय उनको मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp Call) आई। फोन करने वाले ने खुद को लखबीर सिंह लंडा बताया। धमकी दी कि उसे 20 लाख रुपए दे, अन्यथा उसे जान से मरवा दिया जाएगा।जांच में साफ हुआ कि फिरौती की कॉल से पहले साहिल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की गई थी। वह कब ऑफिस आता है और परिवार के साथ वे कहां रहता है, आदि सब उसे पता था। फोन पर लंडा ने कहा कि तुम इमिग्रेशन का काम करते हो, 20 लाख रुपए दो, नहीं तो मारे जाओगे।शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस का साइबर सैल एक्टिव हो गया है। ये एक वॉट्स एप कॉल थी, इसलिए कॉल करने वाले के आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं नंबर के बारे में भी आंकड़ा खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।