
जालंधर (योगेश सूरी) : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने मक्सूदा टी प्वाइंट से अवैध हथियारों के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है l गिरफ्तार तस्कर कपूरथला के बहुचर्चित दीपा मर्डर केस का मुख्य आरोपी है l आरोपी से पुलिस ने चार पिस्तौल (32 बोर), 3 जिंदा कारतूस, एक राइफल बरामद की है। आरोपी हथियार उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि CIA-2 और एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि आरोपी हथियारों की तस्करी करता है और जालंधर में हैं। आरोपी को थाना डिवीजन नंबर-1 के एरिया में आते मकसूदा टी-पॉइंट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से 32 बोर का एक वेपन मौके से बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो तीन पिस्टल और एक राइफल बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ पोपी निवासी गली नंबर-20, संत नगर के रूप में हुई है। जो कि आजकल कमल विहार में रह रहा था।डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया आरोपी ने साल 2013 में कपूरथला के बहुचर्चित दीपा मर्डर केस को अंजाम दिया था। जिस मामले में कपूरथला के सिटी थाना में आरोपी के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। जिसे वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई थी। 1 साल पहले ही आरोपी पैरोल पर बाहर आया था, इसके बाद से वह भगौड़ा हो गया व वापस जेल नहीं गया। भगोड़ा घोषित होने के बाद आरोपी हथियारों की तस्करी करने लगा था।प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह यूपी के मेरठ से हथियार की खेप लेकर आया था। आरोपी ने यह हथियार जालंधर में अपने दुश्मनों पर इस्तेमाल करने थे। मगर उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने दोबारा कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है।