जालंधर (योगेश सूरी) : निहंग सिंह बाने में चिट्टा पी रहे एक युवक का वीडीयो सोशल मीडीया पर खूब वायरल हो रहा है l जानकारी के अनुसार वीडीयो लुधियाना का है l वीडीयो में एक युवक द्वारा निहंग सिंह के बाने में चिट्टा पी रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक हाथ में सिल्वर वर्क रख कर चिट्टे का सेवन कर रहा है।
बताया गया है कि यह वही युवक है जिसने एक हफ्ते पहले ताजपुर रोड पर सुरजीत मीट शॉप पर तेजधार हथियारों से हमला कर दुकानदार को घायल कर दिया था। दुकानदार जसवंत सिंह ने आरोप लगाया था कि हमला करने वाले ने बाद में दुकान में घुस गल्ले से पैसे लूटे थे।
https://bit.ly/46EhvvA
हमलावर ने तेजधार हथियार से उसके हाथ पर वार किया था जिससे उनकी अंगुलियां तक काटने की नौबत आ गई थी। हमला करने वाले युवक चिट्टे का सेवन करते है।पहले भी कई बार इन युवकों ने दुकानों में चोरियां की है। पीड़ितों ने हमलावरों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 7 में मामला भी दर्ज करवा दिया था।