♦️पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में चड्ढा बिरादरी (रजि.) की नई कार्यकारिणी का विस्तार, अतुल चड्ढा के सिर पर सजा चड्ढा बिरादरी के प्रधान पद का ताज
♦️पंकज चड्ढा चेयरमैन, आरुष चड्ढा उप-प्रधान, विकास चड्ढा कोषाध्यक्ष नियुक्त
♦️ सुशील रिंकू, अवतार हैनरी, योगेश सूरी, वीरेंदर शर्मा, बावा हैनरी, मुकेश सेठी, संजू अरोड़ा मुख्य सलाहकार बने
♦️पढ़े व देखे शेष पदाधिकारियों की पूरी सूची
जालंधर (हितेश सूरी) : 28 सितम्बर को अंनत चौदस के दिन विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला बहुत धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में चड्ढा बिरादरी (रजि.) की तरफ से आज श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी के मुख्यालय एस.के इलेक्ट्रिकल्स में सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) के संस्थापक स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा को स्मरण करते हुए चड्ढा बिरादरी की नई कार्यकारिणी घोषित की गयी। बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व पंजाब केसरी के संयुक्त संपादक अविनाश चोपड़ा चड्ढा बिरादरी के मुख्य सरंक्षक होंगे। वही बैठक में उपस्थित सभी गणमान्यों ने सर्वसम्मिति से पंकज चड्ढा को चेयरमैन, अतुल चड्ढा को प्रधान, आरुष चड्ढा को उप-प्रधान, ललित मोहन चड्ढा को महासचिव, विकास चड्ढा को कोषाध्यक्ष, विशाल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, कुसुम चड्ढा को उप-चेयरमैन, एडवोकेट पी.पी सिंह आहलूवालिया को कानूनी सलाहकार, सुशील रिंकू, अवतार हैनरी, योगेश सूरी, वीरेंदर शर्मा, बावा हैनरी, मुकेश सेठी, संजू अरोड़ा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। जबकि मनोरंजन कालिया, दिनेश ढल्ल, डा. संजीव शर्मा, पूर्व मेयर जगदीश राज राजा, अमित ढल्ल, बॉबी ढल्ल, रिंकू ढल्ल, अमरजीत सिंह अमरी, के.डी भंडारी, राकेश राठौड़, राजेश भट्टी, राहुल बाहरी, दविंदर रोनी को सलाहकार नियुक्त किया गया। डा. रितु भाटिया, सिमरन चड्ढा, वंदना मेहता, नीरू कपूर, डिंपल सूरी, डा. जसलीन सेठी को संगठन सचिव नियुक्त किया गया।
बैठक में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा व चड्ढा बिरादरी के चेयरमैन ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य सम्मान समारोह, लंगर व प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि 27 सितम्बर दिन बुधवार को श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में शाम 5 बजे झंडे की रस्म अदा की जाएगी और 28 सितम्बर दिन वीरवार को मेले का शुभारम्भ करते हुए मंदिर प्रांगण में सुबह 11 बजे हवन यज्ञ किया जायेगा, दोपहर 2 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि दोपहर 3 बजे मंदिर परिसर में लंगर भंडारा लगाया जायेगा। इस मौके पर श्री पंकज चड्ढा ने चड्ढा बिरादरी के नव-नियुक्त प्रधान अतुल चड्ढा, उप-प्रधान आरुष चड्ढा सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। इस दौरान सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वह अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठां से निभाएंगे। बैठक में चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा ने बताया कि बाबा जी का मेला 28 सितम्बर दिन वीरवार को अनंत चौदस के दिन होगा। उन्होंने बताया कि ध्वज-रोहण का समागम ढोल – नगाड़ों के साथ सम्पन्न किया जायेगा और साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर का भी आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर चड्ढा बिरादरी के नव-नियुक्त उप-प्रधान आरुष चड्ढा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा मेले को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) की तरफ से मेले में सेवा करने के इच्छुक सेवादारों और श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी के साथ जुड़े सदस्यों के लिए वार्षिक सदस्य पहचान पत्र सभा के मुख्य कार्यालय एस.के ईलेक्ट्रीकल, सर्कुलर रोड़ समीप डोगरा अस्पताल में प्रति दिन सुबह 11 बजे से सांय 7 बजे तक बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र बनवाने के इच्छुक अपनी दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर जरूर आएं। बैठक में संदीप शर्मा, रजनीश शैंटी, दविंदर मल्होत्रा, अभी चड्ढा, आरव चड्ढा, मंजीत सिंह मरवाहा, राजीव जोली, अमित टोनी ने श्रद्धालुओं से श्रद्धा सहित मेले में शामिल होने की अपील की है। बैठक में किशोरी लाल चड्ढा, नरेश चड्ढा, राजन चड्ढा, आशु चड्ढा, दक्ष चड्ढा, राम कुमार चड्ढा, प्रवीण चड्ढा, जतिंदर चड्ढा, नवीन चड्ढा, आशीष चड्ढा, रिषभ अग्रवाल, सोनू सहोता, सौरव पदम, अमन अटवाल, विक्की पहलवान, करण खन्ना, हरिदेश सोनी, यश पहलवान, एड. युवराज, गौतम खोसला, चरणजीत चन्नी, गनीश नाहर, मानिक जैन, बिवेन (बिन्नी) व अन्य उपस्थित रहे।