? Drug Free Punjab : DSP ने SHO सहित कई पुलिस कर्मचारियों पर लगाए नशा तस्करों का साथ देने के आरोप
फिरोजपुर (विशेष संवाददाता) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के DGP को राज्य को नशा मुक्त करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत DGP ने भी सभी पुलिस कर्मचारियों को नशे पर नकेल कसने की हिदायतें जारी की हैं। इसी बीच फिरोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर के ही एक DSP ने अपने ही SHO और कुछ पुलिसकर्मियों पर नशा तस्करों के साथ संबंध होने और नशा तस्करों की सहायता करने के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार DSP ने SSP फिरोजपुर को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उसने अपने ही थाने के नवनियुक्त SHO. सिपाही, हैड कांस्टेबल और एक होमगार्ड पर नशा तस्करों के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं। उसने पत्र में लिखा कि जब भी कोई नशा तस्करों की हरकत की सूचना मिलती है और पुलिस मौके पर रेड करने पहुंचती है तो उनके हाथ कुछ नहीं लगता क्योंकि एस.एच.ओ. पहले से ही तस्करों को उनकी रेड के बारे में जानकारी दे देता है। डी.सी.पी. ने कहा कि उनका एरिया बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण वहां नशा तस्करी आदि अधिक होती है। इसलिए उन्होंने एस.एस.पी. से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।