
जालंधर (हितेश सूरी) : बोहड़ वाला वेहड़ा नीवी आबादी संतोख पुरा प्रबंधक कमेटी की तरफ से इलाकानिवासियों के सहयोग से तीज का त्यौहार बड़ी धूम-धाम व उत्साहपूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ आप नेता सुमित कालिया, हरविंदर निक्का, हरभजन संधु ने विशेष तौर पर पहुंचकर समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसे त्योहारों से पंजाबी सभ्यता की झंलक मिलती है और साथ ही आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हमें हर त्यौहार बहुत प्रेम व श्रद्धा से मनाना चाहिए।
इस मौके पर कमेटी के प्रधान धर्मपाल संधु ने सभी मेहमानों व हर प्रकार का सहयोग करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवाओं ने पंजाबी बोलिया व पंजाबी लोक गीत गाकर पंजाबी लोक नाच गिद्दा व भंगडा डालकर सभी इलाकानिवासियों को नाचने पर विवश कर दिया।