जालंधर (हितेश सूरी) : अगर आप भी पंजाबी लोक नाच भंगड़ा सीखना चाहते हैं तो इस वर्कशॉप को ज्वॉइन करें। दीप टैटूज़ जालंधर के सहयोग से जालंधर के अग्रणी फिटनेस जिम ‘एनर्जी मैक्स फिटनेस जिम’ द्वारा 9 जुलाई दिन रविवार को सुबह 6 से 7 बजे तक फ्री भांगड़ा वर्कशाप आयोजित की जा रही है।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सेंट्रल टाउन समीप प्रताप बाग़ के सामने पड़ते एनर्जी मैक्स फिटनेस जिम के मुख्य ट्रेनर कपिल राजपूत ने बताया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, बचपन से लेकर बुढ़ापे तक इंसान कुछ न कुछ नया सीखता रहता है। उन्होंने कहा कि किसी काम को सीखने के लिए व्यक्ति में लगन एवं जुनून होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि वर्कशॉप में यह लगन एवं जुनून देखने को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी फ्री भंगड़ा वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को उत्साहित करने हेतु लक्की ड्रा भी निकाले जायेंगे। भंगड़ा वर्कशॉप में विशेष तौर पर रेडियो सिटी 91.1 FM से आर.जे इमरान और भंगड़ा ट्रेनर अमृत रानू शामिल होंगे। गौरतलब है कि महानगर के युवाओं में इस फ्री भंगड़ा वर्कशाप को लेकर भारी उत्साह पाया जा रहा है। एनर्जी मैक्स फिटनेस जिम के मुख्य ट्रेनर भारत राजपूत, कपिल राजपूत व शिखा राजपूत ने सभी आयु वर्ग के लोगों को फ्री भंगड़ा वर्कशॉप में भाग लेने का निमंत्रण दिया है।