जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर नार्थ विधानसभा हल्के के अंतर्गत आते कई वार्ड कांग्रेस की सरकार जाने के बाद लावारिस हो चुके है। जालंधर के वार्ड नंबर 64 के बाद अब वार्ड नंबर 60 में भी एक ऐसा मामला आया जिसने यह साबित कर दिया है कि जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बड़े स्तर पर फेल हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 60 में पड़ते इलाके संतोखपुरा नज़दीक झंडिया वाला पीर में पानी की समस्या चर्म सीमा पर आ चुकी है। पिछले 2 महीने से पानी की समस्या से झूझ रहे इलाकानिवासियों ने प्रशासन व आम आदमी पार्टी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। इलाकानिवासियों का कहना है कि कभी रात को 2 बजे, 3 बजे, सुबह 5 बजे और कभी दोपहर को पानी आता है या फिर पानी बिलकुल आता ही नहीं है । उन्होंने बताया कि लगातार 3-4 दिन तो पानी आता ही नहीं है, जिसे लेकर सभी क्षेत्रवासी काफी परेशान हो चुके है। उन्होंने कहा कि पानी जीवन का आधार है और पानी पीने के साथ-साथ अन्य कामों के लिए बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से लोगो की हालत बहुत ख़राब हो चुकी है। इलाकानिवासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 59 और 60 के पार्षद को इस पूरे मामले के बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन उन्होंने सरकार सत्ता में ना होने का कारण बताकर पल्ला झाड़ दिया। क्षेत्रवासियों व महिलाओं ने नगर निगम के जे.ई चरणजीत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जे.ई चरणजीत सिंह को समस्या हल करने के लिए जब फोन किया जाता है तो वह बतमीजी से बात करते हुए दुर्व्यवहार करते है, इसलिए क्षेत्रवासी जे.ई चरणजीत सिंह के साथ बात करने से गुरेज कर रहे है। इलाकानिवासियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नार्थ हल्का इंचार्ज को भी मामले के बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इलाकानिवासियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर समस्या का हल नहीं निकाला गया तो कल सभी क्षेत्रवासी किशनपुरा रोड वाली सड़क जाम करेंगे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024