लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : लुधियाना कैश डकैती केस में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में ATM कैश वाली CMS कंपनी में 8.49 करोड़ की लूट को पंजाब पुलिस ने 60 घंटे में सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 10 आरोपियों में से 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। इस दौरान पुलिस ने करीब 6 करोड़ से ज्यादा का कैश रिकवर कर लिया है। मामला सुलझने पर पंजाब के सीएम भगवंत मान व पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया है। सीएम मान ने लिखा कि लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि लूट केस में बड़ी बरामदगी हुई है और पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि आज दोपहर बाद लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक CMS कंपनी का ड्राइवर ही इस लूट का मास्टरमाइंड है और उसने मनप्रीत कौर नाम की महिला के साथ मिलकर पूरी साजिश रची। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ड्राइवर जल्दी अमीर होना चाहता था, इसलिए मनप्रीत ने लूट के लिए दूसरे लोग तैयार किए, चूंकि ड्राइवर कंपनी का है, इसलिए किसी तरह की रेकी की जरूरत नहीं पड़ी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने अभी थोड़ा ही कैश बांटा था, बाकी काले रंग की कार में लॉक कर दिया था। हालांकि अब यह कार पुलिस को मिल चुकी है। वारदात के बाद ये सभी गांव ढट्ट से अलग-अलग हो गए। उसके बाद किसी ने एक-दूसरे से कोई बात नहीं की ताकि कहीं पुलिस उनकी कॉल को ट्रेस न कर ले। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को काले रंग की कार बरामद हुई है।
In a major breakthrough, @Ludhiana_Police, supported by Counter Intelligence has solved the Cash Van Robbery case in less than 60 hours.
Out of 10 accused involved in planning, 5 main apprehended and major recovery effected.Investigations are ongoing. (1/2)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 14, 2023
इसमें कैश मिला है, लूट की वारदात में दो बाइकों का भी इस्तेमाल किया गया और यह दोनों बाइक कैश वैन के आगे पायलट के रूप में चल रही थी। बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों की आंख में मिर्च डाल कर उन्हें बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना थी कि गांव पंडोरी से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर लुटेरों की मूवमेंट देखी गई है। इस दौरान पुलिस ने गांव ढट्ट नजदीक ट्रैप लगा दिया। तीन युवक गांव ढट्ट के खेतों के नजदीक बनी झाड़ियों में छिपकर बैठे थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह भांग रगड़ रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों द्वारा जब सख्ती बरती गई तो तीनों युवकों ने असलियत उगली। बारिश के पानी की निकासी करने के लिए सड़क किनारे बनी सीमेंट जाली में काला रंग का बैग पुलिस को बरामद करवाया। गांव ढट्ट के युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने जगराओं के इलाका कोठा हरि सिंह में दबिश दी। पुलिस ने तलाशी दौरान एक घर के बेड से 10 लाख रुपए बरामद किए हैं। उस घर की बुजुर्ग महिला कुलवंत कौर ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर की चेकिंग की। इस दौरान उनके बेटे और बहू के कमरे में पड़े बेड से पुलिस को 10 लाख रुपए मिले हैं। बुजुर्ग कुलवंत कौर मुताबिक 9 जून रात को उसका बेटा और बहू कहीं गए थे और वह सुबह तड़के घर वापस आए। कुलवंत कौर मुताबिक उन्हें नहीं पता था कि उनके बेटे ने 10 लाख रुपए बेड में छिपा रखे हैं। क्योंकि उनका बेटा कमरे को हमेशा ताला लगाकर रखता था। कुलवंत कौर मुताबिक उनका बेटा साइप्रस से करीब 6 महीने पहले वापस आया है। बेटे की शादी 5 साल पहले हुई है। वह अपनी पत्नी के साथ ही साइप्रस में रहता था। लीड मिलने के बाद लगातार पुलिस ने देर रात तक छापेमारी जारी रखी। बरनाला से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। उक्त युवक सैनिटरी की दुकान में काम करता है। यह युवक लूट में शामिल महिला का भाई बताया जा रहा है। उक्त युवक के बारे अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।