
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर लोकसभा उपचुनावों की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। मतगणना मे आप के उम्मीदवार बढ़त बढ़ाए हुए है। ऐसे मे एक दिलचस्प बात निकलकर सामने आ रही है कि यदि भाजपा-अकाली के गठबंधन का निर्णय इस चुनाव से पहले ले लिया जाता तो वोटों का आंकड़ा इस समय भाजपा-अकाली के पक्ष मे होता। वही चौथे राउंड के प्राप्त आँकड़ों के मुताबिक आप के उम्मीदवार को 118194, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार को 56936, भाजपा के उम्मीदवार को 64492 वोटें पड़ी है। यदि अकाली-भाजपा का कुल जोड़ लगाया जाए तो इस समय भाजपा-अकाली का संयुक्त उम्मीदवार लीड़ में होता। बहरहाल चुनावों के नतीजे दोपहर तक साफ़ होने की संभावना है।