अमृतपाल सिंह पर भड़के कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू, कहा युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने वाले ज्यादा देर तक अपना कारोबार पंजाब में नहीं चला सकते
जालंधर/लुधियाना (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने एक प्रैस वार्ता दौरान अजनाला थाना कांड के मुख्य आरोपी व खालिस्तान समर्थक अमृपाल सिंह पर खुलकर भड़ास निकाली है। जब प्रैस वार्ता में सांसद रवनीत बिट्टू से पूछा गया कि अमृतपाल सिंह का पकड़े जाना आपके मुताबिक गिरफ्तारी हैं या फिर सरेन्डर तो उन्होंने कहा कि आप इतना जोर क्यों लगा रहे हैं, डिब्रूगढ़ जेल तक अमृतपाल को पहुंचाना था और पहुंच गया। उन्होंने कहा कि विषय यह है ही नहीं कि उसने क्या किया या क्या नहीं। सांसद बिट्टू ने कहा कि जब वह(अमृतपाल) चारों ओर से घिर गया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि अमृतपाल जिन गुरुद्वारा साहिब के बेंच जलाने पर उतारू था, उसी गुरुद्वारा साहिब रोडे गांव के तख्त पोश पर बैठकर वह प्रवचन दे रहा था। उन्होंने कहा कि अमृतपाल खुद तख्त पोश लगवा कर उसके ऊपर चढ़कर बैठा था। सांसद बिट्टू ने कहा कि यह बातें कहने की कुछ और हैं और असल में कुछ और है। उन्होंने कहा कि जो महापुरुष होते हैं, वह हमेशा गुरु साहिबान से नीचे बैठते हैं। उन्होंने कहा कि अमृतपाल युवाओं को सिर्फ बहला फुसला रहा था। सांसद रवनीत बिट्टू ने आगे कहा कि आज जब पुलिस ने सख्ती कर दी है और अमृतपाल के लिए सभी तरफ से रास्ते बंद हो गए तो उसे गिरफ्तार होना पड़ा। उन्होंने कहा कि युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने वाले ज्यादा देर तक अपना कारोबार पंजाब में नहीं चला सकते। वही सांसद बिट्टू ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों को भी समझ है कि इस शांति को बनाए रखना है और भड़काऊ भाषण देने वालो से दूरी बनाकर रखनी है ।