जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान जालंधर के गुलाब देवी रोड स्थित ईदगाह में पहुंचकर सीएम भगवंत मान ने मुस्लिम भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाया और सभी को इस मुबारक दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुस्लिम समुदाय और आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने सीएम भगवंत मान के गुलाब देवी ईदगाह में आने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इस मौके पर समूह मुस्लिम समुदाय ने सीएम भगवंत मान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सीएम मान ने कहा कि खुदा सभी को अपनी बेशुमार रहमतें और खुशियां बख्शीश करे और उन्होंने पंजाब के साथ-साथ विश्वभर में शांति की दुआ की है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने सीएम भगवंत मान के साथ आए जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के प्रत्याशी सुशील रिंकू, विधायक बलकार सिंह सहित समूह आप वर्करों एवं विधायकों का भी सम्मान किया।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024