जालंधर (धीरज अरोड़ा) : न्यूज़ लिंकर्स न्यूज़ वैब चैनल द्वारा श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के तत्वावधान में 30 मार्च को पदमश्री विजय कुमार चोपड़ा की अध्यक्षता में निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा का लाईव प्रसारण किया जाएगा l पंजाब केसरी के सयुंक्त संपादक श्री अविनाश चोपड़ा को शुभकामनाएं देते हुए न्यूज़ लिंकर्स के संपादक हितेश सूरी ने बताया की श्री रामनवमी शोभायात्रा के सम्बंध में आयोजित 8 बैठकों का न्यूज़ लिंकर्स पर सीधा प्रसारण किया गया है, जिन्हें केवल जालंधर ही नहीं बल्कि पंजाब भर के दर्शकों द्वारा देखा जा रहा है l उन्होंने बताया की श्रीराम नवमीं शोभायात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को न्यूज़ लिंकर्स की कैमरा टीमों द्वारा लाईव प्रसारित किया जाएगा l लाईव प्रसारण के संबंध में जानकारी देते हुए हितेश सूरी ने बताया की 29 मार्च बुधवार को श्री नौहरियां मन्दिर में प्रात: 8 बजे श्री रामायण पाठ के शुभारंभ से वीरवार 30 मार्च को प्रात: 8 बजे पाठ के विश्राम तक व इसके बाद हिन्द समाचार ग्राउंड में श्री रामनवमीं शोभायात्रा के सम्बंध में आयोजित होनें वाले सारे आयोजनों का लाईव प्रसारण किया जाएगा l उन्होंने बताया कि 30 मार्च को 1 बजें शुरु होनें वाली श्री रामनवमी शोभायात्रा की पूरी नगर परिक्रमा का प्रसारण भी दर्शक लाईव देख सकेंगे l श्री सूरी ने आगे कहा कि श्री राम भक्त घर बैठे ही फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भव्य श्री राम नवमी शोभायत्रा का लाइव प्रसारण देखने के साथ-साथ हमारी वेबसाइट www.newslinkers.com पर खबर भी पढ़ सकते है। श्री सूरी ने सभी शहरवासियों से भव्य श्री राम नवमी शोभायत्रा में शामिल होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024