BREAKINGCHANDIGARHDOABAHIMACHAL PRADESHMAJHAMALWAPUNJABRELIGIOUS
माता चिंतपूर्णी मेले में जाने वाले भक्तों के लिए अहम खबर !!

हिमाचल प्रदेश (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए अहम खबर है। बता दे कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले 22 से 30 मार्च तक आयोजित होंगे। डी.सी. ऊना ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला अवधि के दौरान मंदिर में नारियल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि नारियल मंदिर के मुख्य गेट से पहले डी.एफ.एम.डी. के स्थान पर लाइन में ही यात्रियों से जमा कर लिए जाएंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर्ची अनिवार्य होगी तथा यह पर्ची बाबा श्री माईदास सदन, नया बस अड्डा तथा शंभू बैरियर से प्राप्त की जा सकती है।