
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सनातन धर्म समिति पंजाब ने भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर लोगो से अपने घरों व सभी मंदिरों में श्री सनातन धर्म ध्वज प्रतिष्ठित करने का आह्वान किया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री सनातन धर्म समिति पंजाब के अध्यक्ष पं रविशंकर शर्मा ने 22 मार्च दिन बुधवार को प्रथम नवरात्रे पर भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2080 के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों से अपने घरों एवं मंदिरों में वैदिक सनातन धर्म तथा संस्कृति के प्रतीक श्री सनातन धर्म ध्वज प्रतिष्ठित करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में महानगर के धार्मिक, सामाजिक संगठनों और विभिन्न मंदिर प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधियों द्वारा 13 मार्च दिन सोमवार को सांय 5:30 बजे श्री नाथां दी बगीची मंदिर, जेल रोड (निकट श्री महालक्ष्मी मंदिर) में विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री शर्मा ने सभी नगर निवासियों को बैठक में शामिल होने का सस्नेह निमंत्रण दिया है।