मानसा (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने बड़ी घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार बलकौर सिंह सिद्धू ने 19 मार्च को अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि की घोषणा की है। वही मानसा में एक समारोह में पुण्यतिथि मनाई जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
बलकौर सिंह का कहना है कि उमड़ी भीड़ और बढ़ती गर्मी को देखते हुए मार्च में ही सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।