जालंधर (हितेश सूरी/हैप्पी शर्मा) : यूथ क्लब जालंधर के प्रधान गगन बाली की अध्यक्षता में सैंकड़ों नौजवान क्लब में शामिल हुए। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधान गगन बाली ने बताया कि क्लब के सीनियर पदाधिकारी सौरव ठाकुर व कौशल के नेतृत्व में श्री गुरु रविदास स्कूल और संतोखपुरा से अहमद और बॉबी शर्मा को अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री बाली ने बताया कि यूथ क्लब जालंधर एक सामाजिक संस्था है जो लोगो की सहायता के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन, बर्थ सर्टिफिकेट, डैथ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि सेवाओं के लिए हमारे क्लब के साथ संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर आपको अपने इलाके में किसी प्रकार की समस्या आती है, जैसे सीवरेज जाम, सड़क आदि के लिए भी सम्पर्क कर सकते है। गौरतलब है कि विश्वप्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में यूथ क्लब जालंधर द्वारा किशनपुरा चौंक में विशाल लंगर लगाया गया। श्री बाली ने आगे कहा कि आगामी दिनों में सभी क्लब सदस्यों के सहयोग से नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सभी नेक कार्य प्रभु की कृपा से किये जा रहे है। इस मौके पर नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने प्रधान गगन बाली सहित समस्त कार्यकारणी को विश्वास दिलाया कि क्लब द्वारा दी गयी ज़िम्मेदारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठां से निभाएंगे। इस अवसर पर सोनू दुग्गल, तरसेम लाल, सुमित जैन, सुमित मोहिंद्रू, विकास जोशी, कन्नू सभ्रवाल, साबी सिंह, अवतार, हन्नी, रमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024